सभी प्रधानाचार्यों को फैसला लागू करने के निर्देश
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के हायर एजुकेशन विभाग में कार्यरत संविदा महिला कर्मचारियों को 1 माह की आकस्मिक छुट्टी (सीएल) देने का फैसला किया है। हायर एजूकेशन डिपार्टमेंट ने सरकार के इस फैसले को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

नोटिफिकेशन में सभी प्रधानाचार्यों को इस फैसले को लागू करने के लिए कहा गया है। इससे पहले चार जुलाई को हरियाणा सरकार ने आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-2 व हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगी सभी महिला अनुबंधित कर्मचारियों को हर महीने दो आकस्मिक अवकाश देने का निर्णय लिया है।

अन्य विभागों में कांट्रैक्ट पर तैनात महिला कर्मचारियों को हर माह मिलेंगे 2 अवकाश

इसको लेकर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था। जिसके अनुसार महिला कर्मचारियों को हर महीने दो आकस्मिक अवकाश मिलेंगे, मगर ये अवकाश एक कैलेंडर वर्ष में 22 से अधिक नहीं होंगे। यह आकस्मिक अवकाश मौजूदा 10 दिन के चिकित्सा अवकाश के अतिरिक्त होंगे।

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 20 से अधिक बोरी खाद खरीदने वाले किसान रडार पर