ट्रैक पर रखा लोहे का मंजा, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

Punjab Crime News  (आज समाज), बठिंडा : प्रदेश में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब बठिंडा में पंजाब मेल एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश नाकाम करते हुए जीआरपी ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन मानसा से चलकर बठिंडा ट्रैक पर पहुंच रही थी, तभी ट्रेन के ड्राइवर की नजर दूर से ट्रैक पर रखे संदिग्ध वस्तु पर पड़ी।

लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान पता चला कि किसी ने जानबूझकर लोहे का मंजा ट्रैक पर रखा था। ताकि ट्रेन पटरी से उतर जाए और बड़ा हादसा हो। यही नहीं जीआरपी ने इस साजिश को रचने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा आरोपी

सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गई। आरोपी की पहचान मानसा निवासी लाली सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना जीआरपी प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि उसकी मंशा क्या थी। यह किसी मानसिक असंतुलन का मामला है या कोई बड़ी साजिश। इस घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी और ड्राइवर की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया और सैकड़ों यात्रियों की जान बचाई जा सकी।

इधर फतेहगढ़ साहिब में व्यक्ति की हत्या

वहीं फतेहगढ़ साहिब में दो भाइयों ने गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या कर दी। हत्या के बाद सुराग मिटाने की नियत से उसे नहर में फेंक दिया। दोनों भाइयों ने हत्या की घटना को क्यों अंजाम दिया इसका खुलासा भी हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों की पहचान बलराज सिंह और बेअंत सिंह के तौर पर हुई है। वहीं मृतक गुरचरण सिंह था जो आरोपियों के गांव तलानियां का रहने वाला था। हत्या के चार दिन बाद उसका शव नहर से मिला है। दरअसल हत्या को लेकर विवाद शराब पीने के दौरान हुई तकरार के बाद पैदा हुआ था। विवाद के चलते दोनों भाइयों ने अपने ही गांव के व्यक्ति गुरचरण सिंह के साथ मारपीट कर उसे नहर में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा : मान