• मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

Congress Requests Parliament Special Session, (आज समाज), नई दिल्ली: कांग्रेस ने पहलगाम हमले व आॅपरेशन सिंदूर पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: Indian Air Force: आपरेशन सिंदूर अभी जारी, नियत समय पर की जाएगी ब्रीफिंग

सभी विपक्षी दलों की ओर से किया अनुरोध

राज्यसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अपने पत्र ने पीएम मोदी से पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) और आपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) सहित कई मुद्दों पर विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, ताजा घटनाक्रम के मद्देनजर लोकसभा में विपक्ष के नेता ने आपको पत्र लिखकर सभी विपक्षी दलों की ओर से संसद के विशेष सत्र के लिए सर्वसम्मति से अनुरोध किया है ताकि पहलगाम में आतंकी हमले, आपरेशन सिंदूर और पहले अमेरिका व बाद में भारत-पाकिस्तान की सरकारों द्वारा की गई युद्ध विराम की घोषणाओं पर चर्चा की जा सके।

लोगों और उनके प्रतिनिधियों के लिए चर्चा करना महत्वपूर्ण

खरगे ने कहा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर मैं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के समर्थन में लिख रहा हूं। उन्होंने लिखा, लोगों और उनके प्रतिनिधियों के लिए पहलगाम आतंकी हमले, आपरेशन सिंदूर और आज के युद्ध विराम पर चर्चा करना महत्वपूर्ण है, जिसकी घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की थी। यह आगे आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प को प्रदर्शित करने का भी अवसर होगा।

मांग पर गंभीरता और तेजी से विचार करने की उम्मीद : राहुल

राहुल गांधी ने कहा, मुझे विश्वास है कि आप हमारी मांग पर गंभीरता और तेजी से विचार करेंगे। कांग्रेस की बैठक 7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए आपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के दिनों के बाद हुई है। इस आॅपरेशन में 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के प्रतिशोध में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया था। गौरतलब है कि आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor आतंकवाद के प्रति भारत की शून्य-सहिष्णुता की नीति का प्रमाण : राजनाथ