आरोपियों को खुफिया जानकारी साझा करने के बदले मिल रहे थे पैसे : डीजीपी

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों काफी ज्यादा तनाव रहा। पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के सरहदी जिलों में काफी ज्यादा फायरिंग की गई। जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा दिया गया। इसी बीच पंजाब पुलिस ने भी सुरक्षा बलों का पूरा सहयोग दिया और जहां देश की सेना बॉर्डर पर जंग लड़ रही थी वहीं प्रदेश पुलिस प्रदेश के अंदर मौजूद देश के दुश्मनों के मंसूबे तोड़ रही थी।

ऐसी ही एक कार्रवाई करते हुए मलेरकोटला पुलिस ने एक महिला सहित दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है जो भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेज रहे थे। यह जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मलेरकोटला पुलिस ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात अधिकारी को खुफिया जानकारी लीक करने में कथित संलिप्तता के आरोप में 31 वर्षीय महिला समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी आज यहां डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

पहले पकड़े जासूसों से मिली जानकारी पर की कार्रवाई

डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान गुजाला (महिला) और यामीन मोहम्मद के रूप में हुई है, जो दोनों मलेरकोटला के रहने वाले हैं। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। यह सफलता पुलिस द्वारा फलकशेर मसीह और सूरज मसीह नामक दो व्यक्तियों द्वारा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को सेना के छावनी क्षेत्रों और हवाई अड्डों के बारे में संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें लीक करने में कथित भूमिका के लिए उन्हें गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद सामने आई है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए मुलजिम गुप्त जानकारी साझा करने के बदले आॅनलाइन माध्यम से पैसे लेते थे। उल्लेखनीय है कि उक्त मुलजिम अपने हैंडलर के लगातार संपर्क में थे और उसकी हिदायतों के अनुसार अन्य स्थानीय संचालकों को पैसे भेजते थे।

सीमा पार से चल रहे जासूसी नेटवर्क को किया समाप्त

डीजीपी ने बताया कि यह कार्रवाई सीमा पार से जासूसी नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। उन्होंने आगे कहा कि स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की जांच की जाएगी, जिसमें वित्तीय लेनदेन का पता लगाने और नेटवर्क में शामिल अन्य संचालकों और संबंधों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : आज से खुलेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान : बैंस