किसानों को जिला उपायुक्तों के समक्ष देनी होंगी नुकसान की जानकारी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में आगजनी से प्रभावित किसानों को जल्द ही प्रदेश सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए सीएम नायब सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए है। इसके अलावा फसलों के नुकसान से प्रभावित किसानों को आगामी फसलों की बुवाई के लिए बीज व खाद में मदद की जाएगी। आगजनी से प्रभावित प्रदेश के किसान संबंधित उपायुक्तों के समक्ष नुकसान की जानकारी दे सकते हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में गेहूं की फसलों में आगजनी की घटनाओं किसानों का खासा नुकसान हो रहा है। प्रदेश के कई जिलों में किसान मुआवजे की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में फसलों के नुकसान को लेकर सरकार गंभीरता दिखाते हुए हरकत में आ गई है। इसलिए प्रदेश सरकार जान-माल के नुकसान की जानकारी मांगी गई है।

इनेलो ने की 61 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग

वहीं इनेलो नेता व सिरसा जिला परिषद सिरसा के अध्यक्ष कर्ण सिंह चौटाला ने किसानों की फसल आग के कारण नष्ट होने पर सरकार से 61 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की। इसी मांग को लेकर कर्ण चौटाला उपायुक्त सिरसा से मिले और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने आश्वासन दिया कि विशेष गिरदावरी का कार्य जारी है। चोपटा क्षेत्र में लगी आग की गिरादरी का काम सोमवार शाम तक हो जाएगा। उसके बाद रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : रोहतक में बीपीएल परिवारों को मिलेंगे 30 गज के प्लॉट

ये भी पढ़ें : सिरसा का जवान सियाचिन में शहीद