2 से 5 बजे तक होंगे एग्जाम
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है। परीक्षा 14 जुलाई तक चलेंगी। प्रदेशभर में 65 परीक्षा केंद्र बनाएं गए है, जिनमें 27,636 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार के नेतृत्व में सभी परीक्षा केंद्रों पर पूर्णकालिक आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए 27 उड़नदस्ते गठित किए हैं और सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा-144 लागू रहेगी।

विशेष रूप से, परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में स्थित फोटोस्टेट की दुकानें और कोचिंग सेंटर बंद रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा आरंभ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर, पेजर एवं गैजेट आदि सामग्री का प्रयोग वर्जित है।

बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में नहीं मिलेगा प्रवेश

डॉ. पवन कुमार ने कहा कि परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साइज पेपर पर ही प्रिंट करें, तथा वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकाएं जो आवेदन फॉर्म भरते समय अपलोड किया गया था। प्रवेश-पत्र पर चिपकाया गया फोटो अपने संबंधित विद्यालय से सत्यापित भी करवाएं। बिना प्रवेश-पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

लेखक के लिए परीक्षा केंद्र पर जमा कराने होंगे आवश्यक दस्तावेज

यदि किसी दिव्यांग परीक्षार्थी को लेखक की सुविधा लेनी है तो ऐसे परीक्षार्थी बोर्ड कार्यालय या परीक्षा केंद्र पर आवश्यक दस्तावेज जमा करवाते हुए परीक्षा आरंभ होने से पहले लेखक की अनुमति लेना सुनिश्चित करें। जिन परीक्षार्थियों को लेखक उपलब्ध करवाया गया है, उनके दस्तावेज सम्बन्धित शाखाओं की मेल आईडी पर भिजवाना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें : आज पूरे हरियाणा में बारिश का अलर्ट

ये भी पढ़ें : जींद में कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, 6 से 9 जुलाई तक किसी भी कर्मचारी को नहीं मिलेंगी छुट्टी