गर्मियों के मौसम में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए विभाग ने लिया फैसला
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: गर्मियों के मौसम में यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए हरियाणा रोडवेज विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब हरियाणा रोडवेज की सभी बसों में ठंडे पानी के कैंपर रखे जाएंगे। इससे यात्रियों को बाहर से पानी नहीं खरीदना पडेÞगा और सफर के दौरान वह कभी भी बस के अंदर ही पानी पी सकेंगे। यात्रियों के लिए यह सेवा निशुल्क होगी।
सरकार के इस फैसले से बसों में सफर करने वाले हजारों यात्रियों को सीधी राहत मिलेगी। अक्सर देखा जाता है कि रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्री प्यास से परेशान नजर आते हैं। लोगों की हेल्थ और उनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अब बसों में ठंडे पानी का इंतजाम करने का अहम फैसला लिया है। जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली है।
ठंडे पानी के कैंपर रखने का मिला निर्देश
हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार के आदेश के अनुसार सभी बसों में ठंडे पानी के कैंपर रखने का निर्देश मिला है। उन्होंने बताया कि सरकार का कहना है कि रोजाना बसों में पानी बदलकर ठंडा पानी रखना होगा। उनका कहना है कि यात्रियों को अब सफर के दौरान पानी की समस्या नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में 3 दिन तक बारिश का अलर्ट