अस्पताल को बंद करने की धमकी दे मांगे थे 15 लाख रुपए
Palwal News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के पलवल में एक चीफ मेडिकल अफसर (सीएमओ) को विजिलेंस की टीम ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीएमओ ने अस्पताल को बंद करने की धमकी देते हुए संचालकों से 15 लाख रुपए की डिमांड की थी। सीएमओ ने संचालकों से कहा था कि ये रुपए ऊपर पहुंचाने हैं। सीएमओ 2 किस्तों में 7 लाख रुपए की रकम ले चुका था।

अब वह बाकी बचे रुपयों की डिमांड कर रहा था। इसके बाद विजिलेंस ने गुरुवार को ट्रैप लगाकर सीएमओ डॉ. जयभगवान को पलवल स्थित अपने सरकारी आवास पर 1 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। घर की तलाशी लेने पर अलमारी से 3 लाख कैश बरामद हुआ। सीएमओ के खिलाफ फरीदाबाद के विजिलेंस थाने में प्रिवेंशन आॅफ करप्शन एक्ट की धारा 7 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

सीएमओ ने कमियां बताकर बंद करने की धमकी दी

गुरुग्राम विजिलेंस के मुताबिक मनोहर ने उन्हें शिकायत दी थी। मनोहर ने बताया था कि वह धीरज और सुभाष निवासी पलवल के साथ मिलकर सनराइज ट्रॉमा अस्पताल चला रहे हैं। पलवल में यह अस्पताल उन्होंने करीब 3 महीने पहले खोला है। पलवल में डॉ. जय भगवान चीफ मेडिकल अफसर (सीएम) के पद पर हैं। वह बार-बार उनके अस्पताल के कामकाज में कमी बताकर बंद करने की धमकी दे रहे थे।

कहा-रुपए आगे भी देने होते है

सीएमओ ने उन्हें कहा कि अगर अस्पताल चलाना है तो इसके एवज में उन्हें 15 लाख रुपए देने होंगे। सीएमओ का कहना था कि ये रुपए उन्हें आगे भी देने होते हैं।

7 लाख रुपए ले चुका सीएमओ

मनोहर के मुताबिक करीब 20 दिन पहले उसने सीएमओ डॉ. जय भगवान के घर जाकर 6 लाख रुपए दे दिए। 2 जुलाई को फिर 1 लाख रुपए कैश दिए गए। इसके बाद भी सीएमओ उनसे बकाया 8 लाख रुपए मांगने लगा।

सीएमओ को सरकारी आवास से किया गिरफ्तार

मनोहर ने कहा कि अब उसके पास केवल एक लाख रुपए का ही इंतजाम हो पाया। यह रुपए उसने डॉ. जय भगवान को देने हैं। शिकायत मिलते ही विजिलेंस ब्यूरो की गुरुग्राम टीम ने ट्रैप लगाने की तैयारी की। इसके बाद डॉ. जय भगवान को उसके घर में 1 लाख रुपए लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पहले भी सस्पेंड हो चुका सीएमओ, लेडी डॉक्टर से छेड़छाड़ का भी केस दर्ज

सीएमओ डॉ. जयभगवान जाटान इससे पहले जींद में भी सस्पेंड हो चुका है। तब जाटान ने आयुर्वेदिक मेडिकल अफसरों की भर्ती में धांधली की थी। इसके अलावा डॉ. जाटान पर सोनीपत में लेडी डॉक्टर से छेड़छाड़ का केस भी दर्ज हो चुका है।

ये भी पढ़ें : जींद में कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, 6 से 9 जुलाई तक किसी भी कर्मचारी को नहीं मिलेंगी छुट्टी