वाइल्ड लाइफ कुरुक्षेत्र मैप बुकलेट का विमोचन
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के सीएम नायब सैनी अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक कुरुक्षेत्र पहुंचे। 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचने पर आईएफएस विनीत गर्ग ने सीएम नायब सैनी का बुके देकर स्वागत किया। यहां पर उन्होंने पिहोवा के स्योंसर जंगल से वन महोत्सव की शुरूआत की। इस दौरान सीएम के साथ वन एवं वन्य प्राणी मंत्री राव नरबीर सिंह, सांसद नवीन जिंदल और भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।

सीएम ने मंच से वाइल्ड लाइफ कुरुक्षेत्र मैप, सरस्वती आर्द्रभूमि जलाशय, सरस्वती पादप एवं जैव विविधता सरंक्षण वाटिका और सरस्वती अरण्य एवं प्राकृतिक पर्यटन विहार की बुकलेट का विमोचन भी किया। इस दौरान 70 एकड़ में बनने वाले सफारी प्रोजेक्ट पर चर्चा होगी। इस प्रोजेक्ट के लिए सरस्वती हेरिटेज बोर्ड भी सहयोग करेगा।

11 हजार एकड़ में फैला हैं स्योंसर जंगल

स्योंसर जंगल करीब 11 हजार एकड़ में फैला है। इसका बॉर्डर कैथल से पंजाब तक है। यहां जंगली जानवरों के लिए सरस्वती हेरिटेज बोर्ड की मदद से जलाशय बनाए जाएंगे, ताकि जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था हो सके। इस जंगल में बंदर, नीलगाय, हिरण, गीदड़ और लोमड़ी जैसे जानवर पाए जाते हैं।

ये भी पढ़ें : जींद में डॉक्टरों से फिरौती मांगने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस को देख फ्लाईओवर से कूदा, टांग में आया फ्रैक्चर

ये भी पढ़ें : रोहतक में युवती को लेने आई यूपी पुलिस की टीम पर किया पथराव, गाड़ी की टक्कर से रिटायड एसआई की मौत