कोर्ट केस की वजह से नियुक्ति में हुई देरी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने नवनियुक्त खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम सीएम नायब सैनी के आवास संत कबीर कुटीर पर आयोजित किया गया। सीएम ने सभी नवनियुक्त बीडीपीओ को बधाई देते हुए विकास कार्यों में ईमानदारी की अपेक्षा है। गौरतलब है कि हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कुल 113 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था, जिनमें से 34 अभ्यर्थियों को बीडीपीओ के पद पर नियुक्त किया गया है।
कोर्ट केस की वजह से इन नियुक्तियों में देरी हुई थी, जिसका निपटारा होने के बाद नियुक्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार, एडवोकेट जनरल परमिंदर चौहान और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
ईमानदारी के साथ विकास की नीतियों को धरातल पर उतारे
सीएम ने नवनियुक्त अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना पर्ची, बिना खर्ची की सोच के साथ सरकार काम कर रही और आपका सिलेक्शन हुआ है, ऐसे में ईमानदारी के साथ सरकार की विकास की नीतियों को धरातल पर उतारे। पहले के समय में सिस्टम ऐसा था कि जो टॉप पर आता था वो नीचे चला जाता था, अब वैसा नहीं है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में कल से बदलेगा मौसम, आज रहेगा साफ, धूप खिलेगी