मैराथन के विजेताओं को दिए जाएंगे 6.29 लाख के पुरस्कार
CM Nayab Singh Saini, (आज समाज), सिरसा: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज सिरसा दौरे पर है। यहां पर उन्होंने नशे के खिलाफ डबवाली में आयोजित मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन का उद्देश्य नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है। इस मैराथन के विजेजाओं को कुल 6.29 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। मैराथन में 63 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।

डबवाली यूथ मैराथन के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर व्यवस्था पुख्ता गई हैं। प्रतिभागियों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए मैराथन रूट पर आवश्यकता अनुसार साइन बोर्ड लगाए गए हैं, ताकि वे जिस स्पर्धा में दौड़ रहे हैं, उसकी प्रॉपर जानकारी मिलती रहे।

इसके अलावा रूट पर तैनात पुलिसकर्मी भी मैराथन रूट बारे गाइड करते रहेंगे। आयोजन स्थल से लेकर मैराथन रूट पर आवश्यकता अनुसार पेयजल, मेडिकल-एम्बुलेंस और रिफ्रेशमेंट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। खेल विभाग के 10 से ज्यादा कोच प्रतिभागियों की सहायता है। इससे पहले सिरसा में यूथ मैराथन का आयोजन हुआ था।

ओवरआॅल श्रेणी में विजेता को मिलेगा 50 हजार का इनाम

ओवरआॅल श्रेणी में प्रथम स्थान पर 50 हजार, द्वितीय पर 37,500 और तृतीय स्थान पर 25,000 रुपए का इनाम है। 21.1 किलोमीटर की दौड़ में अंडर-18, 18-45, 45-60 और 60 प्लस आयु वर्ग में विजेताओं को क्रमश: 10 हजार, 7,500 और 5 हजार रुपए मिलेंगे।

10 किलोमीटर दौड़ में ओवरआॅल विजेता को 25 हजार, दूसरे स्थान को 15 हजार और तीसरे स्थान को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। आयु वर्ग के अनुसार विजेताओं को 7,500, प्रथम रनर-अप को 5 हजार और द्वितीय रनर-अप को 3 हजार रुपए मिलेंगे।

रॉक स्टार एमडी देंगे प्रस्तुति, नशा एक अभिशाप नाटक का भी होगा मंचन

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। एमडी देसी रॉक स्टार अपनी प्रस्तुति देंगे। केएल थिएटर की टीम नशा एक अभिशाप नाटक का मंचन करेगी। नाटक के माध्यम से नशे से होने वाले नुकसान और स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : किसानों को नहीं आएगी उर्वरकों की कमी : केंद्र