लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनेंगे लोगों की समस्याएं
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज गुरुग्राम में है। यहां पर सीएम नायब सैनी सेक्टर 59 में इंग्लैंड की साउथैम्टन यूनिवर्सिटी के पूर्ण परिसर का उद्घाटन करेंगे। यह पहली बार है जब यूजीसी ने किसी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय को भारत में पूर्ण कैंपस स्थापित करने की अनुमति दी है। इंग्लैंड से बाहर यह साउथैम्टन यूनिवर्सिटी का तीसरा कैंपस होगा।
इसके साथ ही सीएम सैनी जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। बैठक सिविल लाइंस स्थित जिला परिषद के स्वतंत्रता सेनानी सभागार में होगी। सीएम बैठक में 18 परिवादों की सुनवाई करेंगे। इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे ताकि शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा सके।
208 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात
इसके बाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री गुरुग्राम जिले को 208 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली 13 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें पेयजल, सड़क निर्माण और स्कूली शिक्षा से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : हिसार में तेजधार हथियार से होटल संचालक को काटा, मौत