अंबाला को कई सौगातें भी देंगे सीएम
Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा के अंबाला में आज राज्य स्तरीय तीज उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम नायब सैनी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया, वहीं सूचना, जनसम्पर्क और भाषा विभाग के महानिदेशक मकरंद पांडुरंग ने भी कल दोपहर तैयारियों की समीक्षा की।

तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे अंबाला उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि हमारे यहां से राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी पहुंचेंगी। कार्यक्रम के दौरान सीएम मंच से अंबाला के लिए कई सौगातों की घोषणा भी करेंगे।

प्रदेशभर से 10-12 हजार महिलाएं होंगी शामिल

डीसी अजय सिंह तोमर ने बताया कि इस कार्यक्रम में 10 से 12 हजार के करीब महिलाएं शामिल होंगी। हरियाणा की संस्कृति व कला को प्रदर्शित करती हुई यहां पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदेश सरकार तीज उत्सव को पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाने का काम कर रही है और यहां पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम हो रहा है।

ये भी पढ़ें : करनाल में दूसरे युवक की फोटो लगाकर सीईटी परीक्षा देने पहुंचा युवक गिरफ्तार