तेज हवाएं चलने से तापमान में आएगी कमी : मौसम विभाग
Delhi Weather News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली व आसपास के एरिया में रहने वाले लोगों के लिए पिछले कुछ दिन राहत भरे रहे। आसमान में बादल छाए रहे, तेज हवाएं चलीं और बारिश का दौर भी जारी रहा। इसी कारण जहां अप्रैल में तापमान 45 डिग्री को छूने लगा था वह मई में अभी तक 40 डिग्री से कम बना हुआ है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दिल्ली में आज भी मौसम खुशनुमा रहेगा और बादल छाने व हवा चलने से तापमान में कमी आएगी। जिससे लोगों को गर्मी से राहत का सिलसिला जारी रहेगा।
इस तरह रहेगा आज का मौमस
मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान गरज के साथ हल्की बारिश होगी और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी, जो शाम व रात तक 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि मौसम का ऐसा मिजाज अभी खत्म नहीं होने वाला। खुशनुमा मौसम का यह दौर अभी सप्ताह के अंत तक बना रहेगा। वहीं, मौसम विभाग ने आठ और नौ मई के लिए दो दिन तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही, 10 मई को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
बुधवार को इतना दर्ज किया गया तापमान
बुधवार को दिन भर बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी के बाद मौसम एक दम से बदल गया। शाम 4:30 बजे से उत्तर पश्चिम, उत्तर पूर्व, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व जिला में तेज बारिश का दौर जारी रहा। मौसम के करवट लेने के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली। बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 36.5 डिग्री दर्ज किया गया। कुछ इलाकों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।
मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक, पश्चिमी मध्य प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 1.5 से 7.6 किलोमीटर ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इस कारण से तीन से चार दिन हल्की बारिश होने की संभावना है। यही नहीं, 9 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बनेगा।