- टीम ने रूपगढ़ के जलघर का किया निरीक्षण, बक्ट्रोलोजिकल व कैमिकल जांच के लिए सैंपल
- जलघर पर लगाया टोल फ्री नंबर 18001805678 का कटआउट
Clean Drinking Water(आज समाज) जींद। बरसात के मौसम में होने वाली डेंगू, मलेरिया व डायरिया जैसी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने व हर घर तक स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को गांव रूपगढ़ के घर-घर दस्तक दी व पानी में क्लोरिनेशन की जांच की। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने बताया कि इस संयुक्त टीम में जिला लैब केमिस्ट विरेंद्र सिंह व खंड समन्वयक दिनेश मलिक के साथ-साथ विभाग के पंप ऑपरेटर सहित विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
रणधीर मताना ने बताया कि विभाग की संयुक्त टीम गांव रूपगढ के जलघर पर पहुंची टीम ने वहां पर पेयजल आपूर्ति में सप्लाई की जा रही क्लोरिनेशन चैक की, जोकि सही पाई गई। इसके बाद टीम ने पानी के बक्ट्रोलोजिकल व कैमिकल जांच के लिए सैंपल लिए। जल घर में क्लीयर वाटर टैंक, स्टोरेज टैंक, फिल्टर, क्लोरिनेशन डोजर के साथ-साथ साफ -सफाई का भी निरीक्षण किया। इसके बाद टीम गांव मे घर-घर पहुची व क्लोरिनेशन के सैंपल लिए। इस मौके पर कैमिस्ट विरेन्द्र सिंह ने कहा कि जल घर से पेयजल आपूर्ति के साथ क्लोरिनेशन मिलाई जाती है।
बक्ट्रोलोजिकल व कैमिकल जांच के लिए सैंपल एकत्रित
जिससे पेयजल की शुद्धता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि गांव के अंतिम छौर के पेयजल कनेक्शन से भी क्लोरिनेशन चैक की गई है जोकि सही पाई गई है। पेयजल की बक्ट्रोलोजिकल व कैमिकल जांच के लिए सैंपल एकत्रित किए गए हैं। जोकि जिला लैब में टैस्ट किए जाएंगे। खंड समन्वयक दिनेश मलिक ने ग्रामीणें को जल संरक्षण व स्वच्छता पर जागरूक करते हुए कहा कि सभी पेयजल उपभोक्ताओं को अपने पेयजल नलों पर टेप लगानी चाहिए। जरूरत के मुताबिक जल का उपयोग करके नल को बंद कर देना चाहिए।
जल संरक्षण व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
पेयजल कनैक्शन के आसपास साफ-सफाई रखनी चाहिए और पाइप लाइन से अपने मकान तक काली पाइप की बजाए अच्छी प्लास्टिक की पाइप का प्रयोग करना चाहिए ताकि उसमें किसी प्रकार की लिकेज ना हो। इस मौके पर टीम ने आंगनवाड़ी व स्कूल में कार्यक्रम आयेजित कर जल संरक्षण व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उचाना के खंड समन्वयक कुशल शर्मा ने जल संरक्षण व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और आंगनवाडी में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को पेयजल जांच व विभिन्न तरह की बीमारियों के प्रति जागरूक किया।
यह भी पढ़े : Jind News : समाधान शिविर में मिली 9753 शिकायतों में से 8430 का निपटान