Chhaava Collection : चौथे मंगलवार को छावा ने दिखाया दम, बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया रिकॉर्ड
आज समाज, नई दिल्ली: Chhaava Collection : विक्की कौशल की ‘छावा’ रिलीज के 26 दिन बाद भी कमाई पर ब्रेक लगने का नाम नहीं ले रही है। चौथे मंगलवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से धमाकेदार प्रदर्शन किया है। सिनेमाघरों में अभी दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है।
गदर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन पछाडा
छावा ने हाल ही में सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है। गदर 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 525 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन छावा ने इसे पीछे छोड़कर नया इतिहास रच दिया है। यह विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है।
26वें दिन 5.15 करोड़ रुपये का कारोबार
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 26वें दिन छावा ने करीब 5.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, बीते सोमवार की तुलना में लगभग 1 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन यह आंकड़ा अब भी वीकडे के लिहाज से शानदार माना जा रहा है।
अब इन फिल्मों का तोड़ सकती है रिकॉर्ड
इस लेटेस्ट कलेक्शन के साथ छावा का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 535 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। इसने न सिर्फ अपने समकालीन फिल्मों को पीछे छोड़ा है, बल्कि यह अब बॉलीवुड की ऑल-टाइम हिट फिल्मों में शामिल होने के करीब है। यदि छावा की कमाई का यही सिलसिला जारी रहा तो यह जल्द ही पठान और एनिमल के रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है।
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | Aajsamaj.com | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.