Cheque Clearance News Rules (आज समाज) : देश के सबसे बड़े बैंक RBI ने एक बड़ा फैसला लिया है। यह बदलाव चेक से जुड़ा है। आपको बता दें कि इस बदलाव के बाद 4 अक्टूबर 2025 से चेक क्लियरेंस समय काफी कम हो जाएगा। चेक क्लियर होने में 2 से 3 दिन का समय लगता है।

लेकिन इस नए सिस्टम के लागू होने के बाद यह काम चंद घंटों में आसान हो जाएगा। आपको बता दें कि 4 अक्टूबर से चेक क्लियरेंस की पुरानी समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। अब आपको चेक क्लियर होने के लिए कई दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

दिन भर में चेक क्लियर

जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक चेक क्लियरिंग बेंच प्रोसेसिंग सिस्टम चलाती थी, यानी बैंक एक तय समय पर चेक भेजते हैं और फिर उसे प्रोसेस करके क्लियर करते हैं। लेकिन RBI के फैसले के बाद इस सिस्टम में बदलाव किया गया है। इस सिस्टम के लागू होने के बाद दिन भर में चेक क्लियर हो जाएंगे।

कैसे होगी प्रक्रिया?

  • आपको बता दें कि बैंक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार चेक स्कैन करके क्लियरिंग हाउस भेजेंगे।
  • क्लियरिंग हाउस तुरंत चेक की इमेज उस बैंक को भेज देगा जिस बैंक से चेक जारी किया गया है।
  • बैंक को उसी दिन तय समय पर बताना होगा कि चेक पास होगा या बाउंस।

जानकारी के लिए बता दें कि 4 अक्टूबर से बैंक को शाम 7 बजे तक कन्फर्मेशन देना होगा। अगर बैंक जवाब नहीं देता है, तो चेक अपने आप पास माना जाएगा। वहीं, 3 जनवरी 2026 से कन्फर्मेशन का समय घटाकर 3 घंटे कर दिया जाएगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे तक चेक कन्फर्म हो जाएगा।

व्यापारियों, कर्मचारियों और आम ग्राहकों को राहत

आपको बता दें कि अब ग्राहकों के खातों में पैसा तेज़ी से आएगा। इसमें चेक पास होते ही बैंक को एक घंटे के अंदर ग्राहकों को पैसा देना होगा। इससे व्यापारियों, कर्मचारियों और आम ग्राहकों को राहत मिलेगी। इसमें आरबीआई का उद्देश्य लेन-देन को तेज़ और आसान बनाना है। निपटान में होने वाली देरी को खत्म करना है। साथ ही, ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाना है।

इसके साथ ही, आरबीआई ने यह भी अनुमति दी है कि विदेशी मुद्रा में रखी गई राशि को सरकारी बॉन्ड में निवेश किया जा सकता है। इससे बाजार में तरलता बढ़ेगी। नई व्यवस्था से ग्राहक और बैंक, दोनों को समय और सेवा का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े : Sukanya Samriddhi Yojana Update : अगर आप भी बेटी का भविष्य सुरक्षित करना चाहते है तो करे इस योजना में निवेश