- गांव हड़ोदी में बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों में रोष, बिजली कर्मचारियों को फॉल्ट न मिलने से लोग परेशान जताया रोष
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव हड़ोदी में बिजली की गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा हाल ही में कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है, लेकिन नए कर्मचारियों को न तो गांव की सही जानकारी है और न ही बिजली फॉल्ट के स्थलों का पता, जिसके कारण बार-बार बिजली गुल हो रही है और समाधान समय पर नहीं मिल पा रहा। ग्रामीण से विभाग के अधिकारियों व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया तथा जल्द समाधान की मांग की है।
ग्रामीण संदीप, धर्मपाल, सुरेश,जमात अली, बिमला, ईश्वर, राजपाल, पवन,कृष्ण कुमार लीलाराम, समाज सेवी जगवीर चांदनी,सुरेंद्र,माया देवी ने बताया कि बिजली फॉल्ट आने पर अब न तो कोई कर्मचारी समय पर आता है, और न ही सही ढंग से मरम्मत होती है। पहले जो कर्मचारी थे, उन्हें गांव की हर गली-मोहल्ले की जानकारी थी और वे तुरंत फॉल्ट ढूंढकर सुधार देते थे। अब हालात ये हैं कि तीन, चार दिन से बिजली की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि विभाग ने बिना किसी स्थायी व्यवस्था के ही पुराना स्टाफ हटा दिया, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण से विभाग के अधिकारियों व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया तथा जल्द समाधान की मांग की है
बच्चों की पढ़ाई, खेतीबाड़ी और घरेलू कार्य सभी प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग और प्रशासन से मांग की है कि या तो पुराने कर्मचारियों को वापस नियुक्त किया जाए या नए कर्मचारियों को गांव की भली-भांति जानकारी देकर उनकी तैनाती की जाए ताकि समय पर बिजली फॉल्ट दूर हो सके और गांव को नियमित बिजली आपूर्ति मिल सके। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पिछले चार दिनों से बिजली की समस्या बनी हुई है जिसको लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग व प्रशासन के प्रति रोष बना हुआ है।
ग्रामीण से विभाग के अधिकारियों व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया तथा जल्द समाधान की मांग की है। बिजली विभाग के एसडीओ रामसिंह ने बताया कि जो फॉल्ट था उसे रात को ही ठीक कर दिया था बरसात के मौसम में समय लगता है कर्मचारियों की बदली तो होती रहती है अब बिजली की कोई समस्या नहीं है। ग्रामीणों को धीरज रखना चाहिए।
Charkhi Dadri News : प्रतिस्पर्था के युग में तकनीकी ज्ञान के साथ बच्चों को करें तैयार