(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। क्षेत्र के होनहार फुटबाल खिलाडिय़ों ने एक बार अपनी प्रतिभा के जरिए पूरे राज्य में जिले के नाम को रोशन कर दिया है। हमारे प्रतिभावान बच्चों ने स्टेट लेवल पर सिल्वर मैडल जीता है। इसके साथ ही दिखा दिया है कि आने वाला समय हमारे दादरी जिले का होगा व हमारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा की चमक बिखरने को पूरी तरह से तैयार है।
गौरतलब है कि गत दिनों फतेहाबाद के भूना में अंडर-15 सुब्रतो फुटबाल क्लब का आयोजन किया गया था। इसमें पूरे राज्य से अलग अलग जिलों से आए खिलाडिय़ों ने अपनी चुनौती रखी थी। दादरी जिले की और से गांव चरखी के शहीद सुरेश कुमार राजकीय उच्च विद्यालय की टीम ने सहभागिता की थी। टूर्नामेंट में हमारे खिलाडिय़ों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। खिताबी चरण तक शानदार सफर तय किया, लेकिन आखिर में मामूली अंतर से टीम विजेता बनने से चूक गई व उप विजेता बनकर ही संतोष करना पडा। इस प्रदर्शन पर जिले की टीम को ट्राफी भेंट की गई व सभी सदस्यों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में टीम कप्तान भूपेंद्र, बेस्ट डिफेंडर नवीन, टाप स्कोरर आशीष आदि खिलाडिय़ों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है।
सम्मान समारोह के दौरान सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वलव भविष्य की कामना की गई
आज गांव चरखी पहुंचने पर स्टेट लेवल पर उप विजेता रही टीम के बच्चों का शानदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही गांव के खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हे सम्मानित भी किया गया। सम्मान समारोह के दौरान सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वलव भविष्य की कामना की गई। इसके साथ ही फुटबाल प्रेमियों व मौजिज लोगों ने भरोसा जताया कि हमारे बच्चे आने वाले दिनों में और अधिक शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले के नाम को रोशन करने के लिए कोई कसर नहीं छोंडेगे।इस अवसर पर सरपंच भूपेंद्र सांगवान, जिला पार्षद रविन्द्र सांगवान, फुटबॉल कोच विश्वजीत चौधरी, मास्टर अमरजीत, प्राचार्या रेखा, जयभगवान, राकेश, विक्रम आदि ग्रामीणों ने खिलाडिय़ों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी