(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला में नियुक्त किए गए बूथ लेवल ऑफिसर का प्रशिक्षण वीरवार को लघु सचिवालय में शुरू हुआ।चुनाव नायब तहसीलदार ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं ताकि निर्वाचक नामावली की तैयारी तथा चुनावों का संचालन जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, निर्वाचन नियम 1960, चुनाव संचालन नियम 1961 एवं निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतंत्र में कानून से अधिक पारदर्शी कुछ नहीं हो सकता और भारत में चुनाव पूरी तरह कानून के अनुसार संपन्न होते हैं।

प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को आरपी अधिनियम 1950 की धारा 24(क) व 24(ख) के अंतर्गत अंतिम निर्वाचक नामावली के विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट/जिला कलेक्टर/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पहली एवं दूसरी अपील की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। साथ ही अपील की कि वे फील्ड स्तर पर मतदाताओं को इन प्रावधानों के बारे में भी जागरूक करें।