(Charkhi Dadri News )चरखी दादरी। महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक जागरूकता वैन रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली जिला के कम लिंग अनुपात वाले गांवों में जाएगी।जागरूकता वैन को उपायुक्त मुनीश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का उद्देश्य लोगों को लडक़ी के महत्व और स्वस्थ लिंग अनुपात बनाए रखने की आवश्यकता के बारे में जागरूक करना है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य लड़कियों के प्रति लोगों के दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाना और उनकी शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। जिला प्रशासन का उद्देश्य इस जागरूकता वैन रैली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक पहुंचना और उन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लाभों के बारे में शिक्षित करना है। जागरूकता वन रैली पंचगाँव, जीतपुरा, भारीवास, कारी टोखा, कारी सिरसली, खोरडा, ढाणी नान्धा, बरसाना, बिलावल, खातीवास, फोगाट, आदमपुर, घसोला, माई खुर्द गांव में जाएगी।