(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है उसे पूरा करने के लिए सदार तत्पर रहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि कोई भी गरीब आदमी बिना आवास के न रहने पाए, हर गरीब व उसके परिवार को अपनी छत मुहैया हो। यह बात नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी ने कही।उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में हरियाणा के बेघरों को घर व जमीन किफायती दामों पर उपलब्ध करवाने के लिए आवास योजना का शुभारंभ किया गया। वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सेनी इस मिशन को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए तत्पर है।
दादरी जिसे से प्रदेश सरकार व मुख्य मंत्री का लगाव सभी को पता है यही कारण है कि आज मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चरखी दादरी में जिन गरीब व जरूरतमदों द्वार प्लाट के लिए आवेदन किया था उन लोगों को आज से लाभ मिलना आरंभ हो गया है।आज नप चेयरमैन तथा संबंधित विभाग व प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा नगर के सेक्टर 9 में आवेदकों जिनका प्लॉट निकला है उनके प्लॉट की निशानदेही करवा कर प्लॉट नंबर अलॉट करके उनके प्लॉट दिया गया। 336 प्लॉट नंबर से 355 तक के प्लॉट नंबर अलॉट किए गए। इस दौरान आवास योजना लाभ लेने वाले व्यक्तियों सोमबीर, नीलम, नीतू, किरण, पूजा सोनी, राजवंती, मुकेश गुड्डी आदि काफी प्रसन्न नजर आए व प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री व चेयरमैन की खुले दिल से सराहना की। इस दौरान पार्षद जतिन फौगाट , लोकेश जेई, नरेंद्र कॉन्ट्रैक्टर, दीपक बंगाली आदि उपस्थित थे।
Charkhi Dadri News : राजा राममोहन राय जयंती मेडिकल व रक्तदान शिविर लगाए