- पुराने साथियों की घर वापसी से मजबूत हो रहा जजपा का संगठन: विजय श्योराण
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश सरकार द्वारा बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी का फैसला प्रदेश की गरीब, मध्यमवर्गीय, किसान और छोटे व्यापारियों की पीठ पर आर्थिक बोझ डालने जैसा है, जो पहले ही महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।ये बात जजपा हल्का अध्यक्ष विजय श्योराण काकड़ोली ने हल्के के गांव कादमा में पार्टी सदस्यता अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि सरकार ने यह निर्णय बिना जनता की राय लिए, बिना सामाजिक-आर्थिक परिस्थिति पर विचार किए लिया है।राज्य की जनता पहले से ही आर्थिक संकट से गुजर रही है और ऐसे में बिजली दरों में वृद्धि करना आम आदमी की जेब पर सीधा वार है। जननायक जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत आज पार्टी की नीतियों व विचारधारा से प्रभावित होकर पुराने साथी एक बार फिर पार्टी में वापसी कर रहे हैं जो कि संगठन की मजबूती का प्रमाण है।
गांव-गांव में सदस्यता अभियान को लेकर भारी उत्साह है, जिससे साफ है कि जनता का भरोसा जननायक जनता पार्टी की ओर लौट रहा है
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से निरंतर कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ रहे हैं, उससे जेजेपी का संगठन दिन-प्रतिदिन और अधिक सशक्त होता जा रहा है। गांव-गांव में सदस्यता अभियान को लेकर भारी उत्साह है, जिससे साफ है कि जनता का भरोसा जननायक जनता पार्टी की ओर लौट रहा है। उन्होंने कहा कि जेजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जमीनी स्तर पर आमजन की समस्याओं को समझती है और समाधान के लिए संघर्षरत है। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिराम पहलवान ,रामौतार साहब, पूर्व युवा हल्का अध्यक्ष आनंद बडराई, पुर्व युवा हल्का प्रधान दीपेश कारी, बलजीत थालोर,अमित थालोर, मामनराम पूर्व पंच ,धर्मपाल थालौर, टीनू बढऱाई, चन्द्र सिंह नंबरदार, गोधाराम, धर्मवीर नंबरदार, सुखीराम, महेंद्र बामल, सुरेन्द्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।