Charkhi Dadri News(आज समाज नेटवर्क )चरखी दादरी। चरखी दादरी पुलिस ने शहर दादरी निवासी युवक को नशा खरीदने के लिए रुपये ना देने पर चाकू मारने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 20 जुलाई को सरकारी अस्पताल दादरी से सुचना मिली कि अक्षत निवासी हीरा चौक दादरी लड़ाई झगड़ा मे अस्पताल में दाखिल होकर पीजीआई रोहतक रैफर किया गया है। सूचना मिलने पर एएसआई कुलदीप थाना शहर दादरी ने पीजीआई रोहतक पहुँचे जहां घायल अक्षत ने शिकायत दी कि दिनांक 20/07/2025 को वह और उसका दोस्त विकास उर्फ भोली निवासी वार्ड न. 14 हीरा चौक दादरी के साथ रंगीला मन्दिर चौक से बर्गर खाकर वापसी अपने घर पर आ रहे थे।

जब वे गली में पहुँचे तो पड़ोस के कालिया के घर से झगड़े का शोर सुनाई दिया। शोर सुनकर वे दोनों कालिया के घर के सामने से वापसी हीरा चौक मे आ गए। वापिस आते समय कालिया ने हमें वापिस जाते देख लिया। कालिया ने उसके पास फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। उसे पता चल गया कि कालिया ने सुखा नशा किया हुआ था जिस कारण उसके घर पर झगड़ा हो रहा था। फिर कालिया के बार-बार फोन करने पर उसने फोन उठाया तो कालिया ने कहा कि मैं हीरा चौक में आ रहा हूँ।

वहीं आकर उसने नशे के लिए पैसे मांगे तो उन्होंने मना कर दिया। मना करने पर उसने अपने हाथ में लिया हुआ चाकु अक्षत के पेट मे मारा जिससे वह वहीं पर गिर गया हमने और कालिया मौके से जान से मारने की धमकी देते हुये चाकु सहित फरार हो गया। उसके पिता ने मौके पर आकर उसके दोस्त विकास के साथ उसे सामान्य अस्पताल में दाखिल करवा दिया। जहां चोट ज्यादा लगने के कारण उसे पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की।बुधवार को एएसआई कुलदीप थाना शहर दादरी ने आऱोपी परमवीर उर्फ कालिया निवासी जगमलान मोहल्ला वार्ड न. 10 हीरा चौक, दादरी को गिरफ्तार किया। आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया चाकू बरामद किया गया।

यह भी पढ़े:- Farmers Protest : धरनारत किसानों ने दशहरा पर्व नहीं मनाया, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व पीएम लाल बहादूर शास्त्री को नमन किया