(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। गांव इमलोटा के युवा पहलवान सुजित कलकल ने एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में गोल्ड मैडल जीत कर देश के नाम को पूरे विश्व में रोशन किया है। पिछले लंबे समय से यह होनहार पहलवान लगातार विभिन्न इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। हाल ही में हंगरी में आयोजित सीनियर कुश्ती विश्व रैकिंग चैम्पियनशिप में यह कारनामा सुजित ने किया है।
इस उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ सचिव योगेश इमलोटा ने बताया कि सुजित ने इसमें बडी प्रतियोगिता में 65 किलोग्राम भारवर्ग के तहत अपनी चुनोती रखी थी। उसने इस स्पर्धा में गोल्ड मैडल जीता।
योगेश ने बताया कि उसने अपनी पहली कुश्ती में अलबेनिया के ओलपिंक कांस्य पदक विजेता को हराया। इसके बाद फ्रांस के रेसलर को मात दी। सेमिफाईनल में अरमेनिया के पहलवान दो बार के वल्र्ड चैम्पियन व दो बार ओलपियन रेसरलर को मात देकर खिताबी चरण में प्रवेश किया। यहां अजरबेजान के पहलवान को शानदार तरीके से मात दी।
Charkhi Dadri News : सीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों को 26 व 27 जुलाई को मिलेगी नि:शुल्क बस सुविधा