(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने थाना बौंदकला व अचीना ताल पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना सदर में दर्ज मुकदमों, शिकायतों व अन्य अपराधिक रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। थाना परिसर, एमएचसी रुम, मालखाना, हवालात और कंप्यूटर कक्ष का बारिकी से जायजा लिया।
पौधारोपण करते एसपी अर्श वर्मा।
एसपी अर्श वर्मा ने कहा कि हमारे पुलिस थाने का वातावरण और सफाई बेहद जरूरी है। जब लोग अपनी शिकायतें लेकर आते हैं, तो उन्हें यह महसूस होना चाहिए कि हम उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि थाना में शिकायत लेकर आने वाले लोगों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें और उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करें ताकि आमजन का पुलिस पर विश्वास बना रहे । उन्होंने थाना मोहर्र से रिकॉर्ड की जानकारी लेते हुए साफ-सफाई के मुद्दे पर भी ध्यान दिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हमारी प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि हर शिकायत का समय पर समाधान किया जाए
उन्होंने सभी अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिये कि वे आमजन की लंबित शिकायतों का निपटारा जल्द से जल्द करें और अपराधियों को पकडक़र पीडि़तों को न्याय दिलाने में कोई कसर न छोड़ें। हमारी प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि हर शिकायत का समय पर समाधान किया जाए। यह न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि लोगों का विश्वास भी बनाए रखने के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि पीएम विंडो, सीएम विंडो और अन्य शिकायतों का समय पर निपटारा किया जाना चाहिए।
उन्होंने ग्राम प्रहरी एप पर नियमित डेटा अपडेट करने बारे कहा ।उन्होंने थाना परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत त्रिवेणी लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रंखने का संदेश दिया व थाना परिसर में ऑपन जिम का लोकार्पण भी किया। उन्होंने थाना परिसर में जवानों के रहन-सहन और रसोई का भी निरीक्षण किया, और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही अनुसंधान के दौरान आने वाली समस्याओं को भी सुना और उनमें आवश्यक सुधार करने का आश्वासन दिया।
Charkhi Dadri News : एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत वृक्षारोपण किया