(Charkhi Dadri News) बाढड़ । कस्बे के श्रावण माह में हर तरफ कांवडिय़ों व शिवभक्तों की भीड़ नजर आ रही है। ग्रामीणों द्वारा लोहारु रोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास कांवड़ विश्राम शिविर में हजारों कांवडिय़ों के जत्थे पहुंच कर आराम करते हैं। एचसीएस मनोज दलाल ने पहुंच कर कांवडिय़ों से मुलाकात की तथा उनको उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
कस्बे के हनुमान मंदिर में संचालित कांवड़ विश्राम शिविर में राजस्थान जाने वाले हजारों कांवडि़ए विश्राम करते हैं। इनका क्षेत्र के युवा पूरी मदद व सेवा टहल करते हैं। लोहारु के एसडीएम एचसीएस मनोज दलाल ने अलग अलग शिविरों में पहुंच कर गौमुख, हरिद्धार से गंगाजल लेकर पहुंचे कांवडिय़ों से मुलाकात की तथा उनको उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
उन्होंने सभी कांवडिय़ों को फलाहार वितरण कर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के सेवाभाव की सराहना करते हुए यादगार के तौर पर पौद्यारोपण करवाने का भी आह्वान किया। उनके अलावा सरपंच राजेश बाढड़ा, मा. बजरंग सिंटी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुदंरपाल, पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंटी, नवीन कुमार, सुरेन्द्र कालिया, प्रवीण कुमार, सुरेश बाढड़ा, हरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, सुंदरपाल, पवन कुमार, मुकेश शर्मा, तरुण शर्मा, प्रविंद्र सिंह भांडवा इत्यादि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय में किया पौधारोपण