• युद्ध के हालात में राष्ट्रसेवा, सहयोग के लिए हर पंचायत होगी सक्षम

(Charkhi Dadri News)बाढड़ा। देश में युद्ध के हालात में प्रशासन ने सभी ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर तरीके से काम करने का आदेश दिया है वहीं किसी भी आपातकालीन स्थिति में सायरन बजाकर लोगों को सजग करने का फैसला लेते हुए ग्राम पंचायत को अपने स्तर पर संसाधन जुटाने का आदेश दिया है। ग्राम पंचायतों ने जिला प्रशासन के हिदायत पर स्वयं का सायरन खरीदने का फैसला लिया है लेकिन बाजार में सायरन गायब ही हो गए और निजि दुकानदार दिल्ली से मंगवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायतें महंगे भाव का सायरन मंगवा कर प्रयोग करने में जुटी है।

एसईपीओ अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश पर सभी पंच, सरपंचों को प्रशिक्षित कर हर तरह से सजग रहने के लिए तैयार किया गया है। ग्राम पंचायतें किसी भी आपातकालीन स्थिति में सायरन बजाकर लोगों को सजग व सचेत करने के लिए विशेष जानकारी सांझा की गई है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को वालंटियर के तौर पर तैयार करने व ग्रामीण क्षेत्र में किसी तरह की अफवाह न फैलाने के बारे में जागरुक किया।

सरपंच सुनील प्रतिनिधि रणबीर सिंह रोहिल्ला, रमेश कुमार इत्यादि कई सरपंचों ने बताया कि सभी पंचायत प्रतिनिधि प्रशासन के साथ प्रमुखता से खड़ा है और सरकार का हर तरह से सहयोग किया जा रहा है। उपमंडल मुख्यालय के बाजार में सायरन अभी तक उपलब्ध नहीं हो रहा जिससे उनको परेशानी झेलनी पड़ रही है वहीं कुछ दुकानदारों ने उनको दिल्ली से मंगवा कर दी है जो महंगी कीमत के बताए जा रहे हैं।

Charkhi Dadri News : मां है तो जन्नत है,मदर डे पर स्कूल में बच्चों ने पेश की मनमेाहक प्रस्तुतियां