• पर्यावरण की रक्षा केवल सिर्फ जिम्मेदारी नहीं एक संस्कार भी है: डा. सरोज यादव

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार सक्रिय रहते हुए सेक्टर-23 निवासी श्रीपाल यादव ने अपने पैतृक गांव पैंतावास खुर्द में हर घर पेड़-हर घर हरियाली अभियान को आगे बढ़ाया। इस पुनीत कार्य में उन्होंने गांव के गणमान्य व्यक्तियों और परिजनों के साथ मिलकर व्यापक पौधारोपण किया। इस अवसर पर उनके पिता श्रीचंद यादव, नेशनल अवार्ड से सम्मानित चाचा मास्टर तुलसी राम, बड़े भाई दलबीर यादव, छोटे भाई अजय यादव, भाई पप्पू यादव, मास्टर बिंदर पूर्व सरपंच महेंद्र, मास्टर दलबीर सांगवान, अत्तर यादव और डा. नवीन यादव, अत्तू सांगवान, भूपेंद्र सांगवान, भाकर सांगवान, बलजीत यादव, डा. रामपत सांगवान, पूर्व सरपंच लवली और वर्तमान सरपंच जोगेंद्र बडगुर्जर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे एवं अन्य ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

इस मौके पर श्रीपाल यादव ने अपने गांव के आराध्य देव बाबा छोटूनाथ मंदिर परिसर को वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश दिया। वहीं गांव के शहीद स्मारक पर भी पौधा लगाकर अमर शहीद ब्रह्मा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने अपने स्व. ताऊ जवाहर लाल यादव को भी याद किया, जिन्होंने समाज सेवा में अनुकरणीय योगदान दिया था। इन्होंने घर-घर जाकर पेड़ लगाए और इस अभियान को सभी के सहयोग से सफल बनाया।

हम सभी को चाहिए कि अपने बच्चों को इस संस्कार से जोड़ें और हर अवसर पर हरियाली को अपनाएं

इस मौके पर श्रीपाल यादव की धर्मपत्नी एवं शिक्षिका डा. सरोज यादव ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल जिम्मेदारी नहीं, एक संस्कार है। हम सभी को चाहिए कि अपने बच्चों को इस संस्कार से जोड़ें और हर अवसर पर हरियाली को अपनाएं। पेड़ लगाना एक छोटा प्रयास लगता है, लेकिन इसका प्रभाव आने वाली पीढिय़ों तक रहता है। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया।

Charkhi Dadri News : समाधान शिविरों में शिकायतों का हो रहा निपटारा, नागरिकों को मिल रही राहत