• सामाजिक कुरीतियों और युवा भटकाव पर सर्व खाप ने सांगवान खाप-40 की बैठक में जताई चिंता
  • युवाओं को सही दिशा देने और सभ्य नागरिक बनाने में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता: सोमबीर सांगवान

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। व्यक्त करते हुए सांगवान खाप-40 की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को गांव खेड़ी बूरा स्थित दादा सांगू धाम में आयोजित की गई। इस बैठक में दादरी जिले के सर्व खाप प्रधानों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। बैठक की अध्यक्षता सांगवान खाप-40 के प्रधान सोमबीर सिंह सांगवान ने की तथा मंच का संचालन सचिव नर सिंह डीपीई ने किया। बैठक के दौरान सर्व खापों के प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की कि लोहारू व बाढड़़ा में जारी किसानों के धरने पर गौर करते हुए किसानों की सभी मांगें जल्द से जल्द पूरी करें।

सामाजिक बुराइयों का उन्मूलन और युवाओं का मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है

इस मौके पर सांगवान खाप-40 के प्रधान सोमबीर सिंह सांगवान ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में समाज में व्याप्त बुराइयों के निदान और युवाओं को सही राह पर लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर विचार-विमर्श करना था। उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराइयों का उन्मूलन और युवाओं का मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है, ताकि एक स्वस्थ और प्रगतिशील समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता लाने के लिए सर्व खापों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी, जिसमें विभिन्न खाप, पंचायतों व आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

सामाजिक बुराईयों की जद में आने से युवा पीढ़ी की मानसिकता पर गहरा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है

जिनमें शिक्षा, नशा मुक्ति और नैतिक मूल्यों के महत्व पर जोर दिया जाएगा। उनका मानना है कि युवाओं को सही दिशा देने और उन्हें समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनाने में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। सांगवान ने कहा कि सामाजिक बुराईयों की जद में आने से युवा पीढ़ी की मानसिकता पर गहरा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जो कि ना केवल उनके, बल्कि राष्ट्र के स्वर्णिम भविष्य के लिए भी घातक साबित होता है। ऐसे में युवाओं को सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूक करना बेहद जरूरी है, जिसके लिए अब सांगवान खाप-40 की अध्यक्षता में सर्व खाप हर जरूरी कदम उठाएगी।

सांगवान खाप-40 के सचिव नर सिंह डीपीई ने बताया कि बैठक के दौरान धर्मांतरण, एक गौत्र-एक गांव में युवक-युवती का विवाह करना, प्रेम विवाह, फुहड़ साहित्य के गानों को डीजे पर बजाना सहित विभिन्न सामाजिक बुराईयों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई तथा यह फैसला लिया किया सामाजिक बुराइयों के निराकरण और युवाओं के जीवन में सुधार हेतु उचित कदम उठाने की मांग को लेकर 24 जुलाई को झोझू कलां में मुख्यमंत्री को एक सामूहिक ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस ज्ञापन के माध्यम से खाप के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से अपील करेंगे कि वे इन गंभीर मुद्दों पर ध्यान दें और इनके समाधान के लिए ठोस उपाय करें।

इस दौरान श्योराण खाप-25 के प्रधान बिजेंद्र बेरला, फौगाट खाप से सुरेश प्रधान, सतगामा खाप से ओमप्रकाश, अठगामा खाप से रणबीर प्रधान, हवेली खाप से प्रवक्ता प्रभुराम गोदारा, पंचगामा चिडिय़ा प्रधान राजवीर शास्त्री, कन्नी प्रधान दिलबाग बिरहीकलां ने भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर कुलदीप फौगाट, रणधीर मानकावास, रणधीर घिकाड़ा, मा. ताराचंद, सरपंच सुरेंद्र, राम सिंह तिावाला, रणबीर बलाली, चंद्र सिंह पैंतावास कलां, सुंदर प्रधान, रामकिशन, धर्मेंद्र, कप्तान जयभगवान खेड़ी बूरा, राजबीर घसौला, कला सिंह ढ़ाणी फौगाट, विद्यानंद, राजेंद्र सिंह, अमरजीत चिडिय़ा, सुरेश कुमार प्रधान, प्रेम थानेदार, विजय कुमार तिवाला, जीवन राम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।