(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव जेवली में पिछले दो से तेज हवा के साथ आई बरसात से निचले क्षेत्र में मकान बनाकर रह रहे किसान को भूमिगत बोरवैल के चारों तरफ जलभराव हो गया और उसका बोरवैल पूरी तरह मिट्टी में धंस गया। किसान ने सुबह जेसीबी की मदद से इसमें लगे महंग पाईप, मशीन तार निकालने का प्रयास किया लेकिन कुछ नहीं मिला जिससे मायूस होकर उन्होंने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर उनके प्राकृतिक आपदा से लाखों रुपयों के नुकसान की भरपाई की मांग है।

यह ट्यूबवेल ही उनकी मुख्य सिंचाई व्यवस्था का साधन था और इसके नष्ट हो जाने से उनकी खरीफ फसल को खतरा हो गया है

क्षेत्र में भारी बरसात के कारण गांव जेवली निवासी किसान ओमप्रकाश का कृषि ट्यूबवेल पूरी तरह नष्ट हो गया है। अत्यधिक जलभराव के चलते ट्यूबवेल की मोटर और पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे उनकी सिंचाई व्यवस्था ठप हो गई है और पीने के पानी का संकट पैदा हो गया है। ओमप्रकाश ने बताया कि यह ट्यूबवेल ही उनकी मुख्य सिंचाई व्यवस्था का साधन था और इसके नष्ट हो जाने से उनकी खरीफ फसल को खतरा हो गया है और पशुओं के पीने के पानी का भी संकट हो गया है। उन्होंने प्रशासन से आर्थिक सहायता और पुनस्र्थापन की मांग की है।

किसान ने संबंधित कृषि विभाग और बाढड़ा एसडीएस कार्यालय में भी आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें उन्होंने मांग की है कि वे दुबारा से इसे चालू करने में सक्षम नहीं हैं अत: सरकार उनकी आर्थिक सहायता करे या फिर ट्यूबल चालू करवाने का काम करे ताकि वो पुन: जीवन को सुचारू रूप से चला सके। किसान राजेश कुमार, अनिल, राजेन्द्र सिंह, सरपंच सोमेश इत्यादि ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण हर वर्ष ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही हैं। तेज बारिश के साथ मिटी का बहाव होने से किसानों के कई ट्यूबल बोर नष्ट हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच करवा कर पीडि़त किसान की उचित आर्थिक मदद करवाने की मांग की।

Charkhi Dadri News : दक्षिणी हरियाणा में मुआवजा वितरण में गोलमाल, डीएपी किल्लत व संगठन पर चर्चा की