(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। तकनीकी युग में सभी बच्चों को तकनीक का ज्ञान बेहद जरूरी है। ऐसे में जिला के प्रत्येक स्कूल की हर लैब चालू हालत में हो और अध्यापक भी बच्चों को तकनीकी तौर पर तैयार करने पर फोकस करें। प्रतियोगिता के इस समय पर तकनीकी ज्ञान के बिना प्रतिस्पर्था से पार पाना आसान नहीं है।शिक्षा विभाग के ओएसडी हिमांशु चौहान ने विभिन्न स्कूलों निरीक्षण के दौरान छात्रों और अध्यापकों से मुखतिब होते हुए यह बात कही। हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के निर्देशों पर पूरे प्रदेश के स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के ओएसडी हिमांशु चौहान ने जिला के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।

सरकार ने तकनीकी युग की प्रतिस्पर्था को देखते हुए सभी स्कूलों में विभिन्न विषयों को लेकर लैब की स्थापना की गई है

इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों और अध्यापकों ये बातचीत की और स्मार्ट बोर्ड, टैब, लैब ईत्यादि की फिडबैक ली। उन्होंने कहा कि जिला के प्रत्येक स्कूल में स्थापित हर लैब चालू हालत में हो और बच्चे इसका इस्तेमाल करें। सरकार ने तकनीकी युग की प्रतिस्पर्था को देखते हुए सभी स्कूलों में विभिन्न विषयों को लेकर लैब की स्थापना की गई है। अध्यापक सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बच्चे का तकनीकी ज्ञान के आधार पर तैयार किया जाए ताकि वह प्रतियोगिता के इस दौर में सफल हो सके।

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि इस समय हर क्षेत्र में प्रतियोगिता होती है। ऐसे में हर क्षेत्र में ज्ञान होना जरूरी है। तकनीक के ज्ञान के साथ आगे बढ़ा जा सकता है। बिना तकनीकी ज्ञान के अब प्रतिस्पर्था से पार पाना आसान नहीं है। निरीक्षण के दौरान उन्हें बताया गया कि जिला के लगभग 170 स्कूलों में करीब 800 स्मार्ट बोर्ड लगाए गए हैं, जिनका ईस्तेमाल किया जा रहा है। इसी प्रकार जिला के 9539 बच्चों और 1027 अध्यापकों को टैब उपलब्ध करवाए गए हैं।

Rewari News : गुरू पूर्णिमा पर यज्ञ, संकीर्तन एवं भंडारे का हुआ आयोजन