(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी । भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए चरखी दादरी पुलिस ने शहर के पुलिस नाकों पर सुरक्षा बढाई है ।ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पुलिस ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस के नाकों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी सघन जांच कर रहे हैं। संदिग्ध पाए जाने पर पूछताछ की जा रही है। चरखी दादरी शहर में अलग-अलग जिलों से लोग आते हैं इसके अलावा शहर के अधिकांश लोगों का भी किसी न किसी कार्यवश उपरोक्त शहरों में आना-जाना होता है।
ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने आमजन की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने, किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने, सक्रिय बदमाशों व असमाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। रोजाना कई आपराधिक किस्म के व्यक्ति पुलिस के काबू भी आ रहे हैं। लेकिन मौजूदा समय में ऑपरेशन सिंदूर के बाद किसी प्रकार के अफवाह में कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों से लेकर अंदरूनी जगहों पर सतर्कता बढ़ाकर आमजनों को जागरूक कर कर रही है। साथ ही संदिग्ध व वाहनों की लगातार जांच कर रही है।
सीसीटीवी कैमरे से ली जा रही है। सतर्कता बरत रही पुलिस शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रख रही से है। किसी प्रकार की संदिग्ध की कंट्रोल रूम से जानकारी मिलते ही संबंधित थाना की पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा किसी प्रकार के साइबर क्राइम को रोकने के लिए जिला पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है। एसपी चरखी दादरी ने सभी पुलिस थानों, पुलिस चौकियों, ष्टढ्ढ्र स्टाफ व सभी पुलिस नाकों पर तैनात कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये है ।