(Charkhi Dadri News ) बाढड़ा। बढ़ते पर्यावरण प्रदुषण, अनेकों बिमारियां और बाढ़ जैसी भयंकर समस्याओं से बचने के लिए हमें अपने जीवन में पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझनी होगी।
यह बात पर्यावरण संरक्षक कुलदीप शास्त्री चांदवास ने गांव किष्किंधा में हरेन्द्र सिंह जेई के शादी अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उपस्थित लोगों से त्रिवेणी लगवाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलवाया। कुलदीप शास्त्री चांदवास अपनी पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत क्षेत्र के आसपास के गांवो मे हर शुभ मांगलिक कार्यों पर एक पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो को जागरुक कर रहे है।

कुलदीप शास्त्री चांदवास ने कहा कि भारतीय संस्कृति श्रेष्ठ संस्कृति है। इसलिए हमें अपनी संस्कृति के अनुसार ही अपना जन्मदिन एवं उत्सव बनाने चाहिए। केक काटकर मोमबत्तियां बुझाकर जन्मदिन मनाना हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। इसलिए हम सबको अपने जन्मदिन,पूर्वजों की याद में एवं शुभ अवसरों पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। आज पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है।जिसके कारण मनुष्य दिन प्रतिदिन भंयकर बिमारियों की चपेट में आ रहा है। प्रदूषण के कारण हर दिन एक नई बिमारियां पैदा हो रही हैं।बच्चों से लेकर युवा बुजुर्ग वर्ग इनसे प्रभावित हो रहा है।

वर्तमान समय में प्रदूषण के कारण मनुष्य का खुली हवा में सांस लेना भी दुशवर हो गया है। अगर हमें वातावरण को शुद्ध एवं स्वस्थ रखना है एवं खुद व समाज को स्वस्थ रखना है और इन बिमारियों को दूर भगाना है तो निश्चित तौर पर सर्वप्रथम पर्यावरण को शुद्ध रखना होगा। पर्यावरण शुद्धता व संरक्षण हर इंसान का परम धर्म, कर्म होना चाहिए। कुलदीप शास्त्री ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा हवन यज्ञ, एवं पौधारोपण करना चाहिए। तभी जाकर हम पर्यावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ रख सकते है। कुलदीप शास्त्री ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को इस कार्य के लिए आगे आना होगा।और समय समय पर जागरूक अभियान चलाकर आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर मंहत, मेवा सिंह, प्रवीन कुमार, हरेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Charkhi Dadri News : बारिश से पहले हो व्यवस्था दुरुस्त, विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए