(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। गांव जेवली स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में विभाग व सरकार के निर्देशानुसार एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। मुख्याध्यापक आनंद शर्मा की अगुवाई में विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों ने विद्यालय परिसर व आसपास में विभिन्न किस्म के पौधों को रोपित किया। इसके साथ ही सभी से अधिक से अधिक वृक्षारोपण का आहवान किया गया।
मुख्याध्यापक आनंद शर्मा ने बताया कि पेड पौधों हम सभी के जीवन का आधार है। अगर हमारे आसपास में पेड नहीं होंगे तो क्या मानव, क्या कोई भी पशु पक्षी कोई भी जीवित नहीं रह पाएंगा, क्येांकि सभी को जिंदा रहने के लिए आक्सीजन की आवश्यता होती है और यह प्राणदायिनी गैस हमें केवल और केवल हमारा पर्यावरण व प्रकृति ही प्रदान करती है। पेडों से ही इसका निर्माण होता है इसलिए इनका रहना सबसे अधिक आवश्यक है।
इसके अलावा अनेक तरह की दवाईयों व खाने के पदार्थ हमें पेडों से मिलते है, अगर ये समाप्त हो गए तो भोजन चक्र खत्म हो जाएगा, जिससे भी धरती पर जीवन का विनाश तय है। इसलिए सभी वृक्ष लगाए व संरक्षण करे।इस मौके पर संजय, पवन, राजकुमार, मोहित, सुनिल जाखड, अमित कुमारी, मोनिका, शीला देवी, शिव कुमार, रमेश कुमार, बिजेंद्र कुमार, मुन्नी देवी सहित समस्त स्टाफ दीपांशु, शिवा, विनय, जतिन, शिवांश, अंकित, गरिमा, नीतू, नीरज, अंतिम, नगमा आदि उपस्थित थे।
Charkhi Dadri News : सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूकता अभियान छेड़ेगी सर्व खाप