(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। संदीप सांगवान ने अपने बेटे कान्हा सांगवान के जन्मदिन के उपलक्ष बेटी का जन्मदिन हो या बेटे का जरूर पेड़ लगाते हैं। इस बार संदीप ने आपने बेटे जन्मदिन पर त्रिवेणी लगवाई संदीप के पापा बलबीर सांगवान 3 साल से लगातार ऑक्सीजन पार्क की सेवा कर रहे हैं जो 14 एकड़ में लगा हुआ है बाढ़ पीपल नीम इनके पापा की भी पेट पौधों में अच्छी रुचि है।

इस मौके पर एसडीएम मनोज दलाल भी उपस्थित थे। अपने बेटे के दूसरे जन्मदिन पर गांव के आक्सीजन पार्क में त्रिवेणी लगाकर बेटे का जन्मदिन मनाया। संदीप सांगवान पर्यावरण प्रेमी हैं। अगर जीवन को सुरक्षित रखना है तो पेङ पौधें लगाना जरूरी है ताकि पर्यावरण ठीक रह सके। धरती पर प्रत्येक जीव को आक्सीजन की जरूरत होती है जो हमें पेङ पौधों से प्राप्त होती है। धारणी गांव पर्यावरण सुरक्षा के मामले में अग्रणी है। इस अवसर पर एसडीएम मनोज दलाल, मास्टर दलबीर, रायसिंह, नवीन, सुनील, रमेश, इंद्रजीत, बलबीर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : भाकियू का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा,धरने पर पहुंचे विधायक उमेद पातुवास ने मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री से वार्ता का न्यौता दिया