(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। राजा राममोहन राय जयंती अवसर पर माडल दादरी जिला बनाओं संगठन द्वारा डालावास, गोपालवास, हंसावास व दादरी के निजी स्कूल आदि में मेडिकल कैंपों व रक्तदान शिविर लगाए गए। अध्यक्ष्ता नत्थूराम, आनंद राम, बिजेंद्र सिंह, हरिप्रकाश शर्मा ने की। मुख्य अतिथि नरेंद्र, पवन, हरबीर व विरेंद्र सांगवान रहे। विधिवत आरंभ करवाते हुए संगठन के कामों की तारीफ की। इस कडी के 1355, 56, 57 व 1358वें मेडिकल व 1181वां रक्तदान शिविर रहा।
एम्स बाढसा की टीम ने 38 यूनिट रक्त एकत्रित किया व बैज लगाए तथा प्रमाण बांटे। मेडिकल कैंपों में आई केयर, आई क्यू, गीताजंली की टीम ने 254 के आंख व सामान्य रोग जांचे दवा वितरण हुआ। चिकित्सीय टीम संतोष, चंद्रदेव, स्वाति, मोनिका व सहयोगियें ने सेवाए दी। सफल आयोजन के लिए आभार जताते हुए माडल दादरी जिला बनाओं संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने बताया कि अभी तक संगठन अभी तक करीबन 18689 के आंखों के आप्रेश्न में सहयोग कर चुका है। कैंपों के जरिए 3791 नागरिक मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प ले चुके है।
साहू ने कहा कि हमें सामाजिक कुरूतियों से लडने के लिए हमेशा योगदान देना चाहिए, राजा राममोहन राय की तरह समाज में फैली बुराईयों का विरोध यथा संभव कर उन्हें बदलने व मिटाने में योगदान देना चाहिए। मौके पर देशराज, पवन, अनिरूद्ध, बनवारी, मोहित, दीपक, सुंदरपाल, विकास, बलजीत, बिटटू, नरसी, हितेंद्र, गुरवीर, बाली, नरसी पहलवान, रामफल, परमानंद थे।
Charkhi Dadri News : जैव विविधता जरुरी, आमजन सहयोग करें: मा. प्रीतम कारी