(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। सरकार द्वारा नगर परिषद चरखी दादरी में तीन पार्षद मनोनीत किए हैं। जिसमें मनोनीत नगर पार्षद विक्रम श्योराण, अश्वनी कुमार व निर्मला सैनी शामिल हैं। शुक्रवार को नवनियुक्त मनोनीत पार्षदों ने शपथ ली और आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुनील सांगवान ने उनका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया और मिठाई खिलाकर बधाई।

सभी पार्षदों को साथ लेकर शहर का विकास करवाया जा रहा है

विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि शहर का विकास करवाना मुख्य लक्ष्य है। सभी पार्षदों को साथ लेकर शहर का विकास करवाया जा रहा है। उन्होंने नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता से शहर के विकास कार्यो को लेकर चर्चा की। सांगवान ने कहा कि सभी वार्डो में विकास कार्य को लेकर एस्टीमेट बनाकर काम शुरू करवाए जाएं। शहर के सुंदरीकरण को लेकर जो भी प्रोजेक्ट पाइप लाइन में उन्हें जल्द सिरे चढाया जाएगा।

विधायक सुनील सतपाल सांगवान ने कहा कि जन सेवा के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन एक जनप्रतिनिधि को हमेशा करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। आम नागरिको के हितों की सुरक्षा करने तथा अपने क्षेत्र की प्रगति करने के लिए हर समय तथस्थ भाव से निष्पक्ष होकर काम करना ही जन प्रतिनिधि की सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए। पद चाहे किसी भी स्तर का हो जन सेवा में अहम सभी के भले के लिए काम करने की भावना होती है, उम्मीद है कि मनोनित सभी पार्षद हमेशा इसी भाव को आगे रखकर काम करेंगे।

चेयरमैन बख्शीराम सैनी ने कहा कि दादरी नगर परिषद व इसके तहत आने वाले सभी वाडऱ्ों के पार्षदों में आपस में चाहे विचारों की भिन्नता किसी मौके पर उभर आए लेकिन एक बात समान है कि सभी दादरी को अधिक से अधिक विकसित करने के लिए काम करने में कभी पीछे नहीं हटते। सभी पार्षदो की और से नव नियुक्त तीनों मनोनित पार्षदों को भरोसा दिलाता हूॅ कि जनहित में उनके द्वारा लिए गए निर्णयों का हमेशा सम्मान किया जाएगा, वो अपनी बात निसंकोच कभी भी रख सकते है। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन बक्शी सैनी, वाइस चेयरमैन संदीप फोगाट सहित नगर पार्षद व नगर परिषद अधिकारी मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : विश्व रैकिंग सीरीज में सुजित कलकल ने जीता गोल्ड मैडल