(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। एम.एल.आर. आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल टीम द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों के तहत आज गांव घसौला के हनुमान मंदिर में कांवड लाने वाले श्रद्धालुओं महादेव के भक्त कावंडिय़ों के लिए पांच दिवसीय मेडिकल कैंप का उद्घाटन प्रधान दादरी एजुकेशन सोसायटी डॉ विद्या गुप्ता ने किया। कांवडियों की सेवा के लिए मंदिर कमेटी को 11 हजार रुपए स्टाफ ने भेंट किए।
प्राचार्य डॉ अनिता यादव ने कहा कि संस्था द्वारा समय समय पर नियमित अंतराल में इस प्रकार से शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है। इनके जरिए सभी नागरिकों की सेवा करने का प्रयास रहता है। उन्होंने सभी से आहवान भी किया कि अगर किसी भी कांवडिय़े या अन्य जरूरतमंद को सहायता की आवश्यकता हो तो सभी मदद करने का प्रयास करें।मंदिर कमेटी प्रधान बलमत कैला देवी धर्मवीर सरपंच सुरेंद्र रवींद्र मोटू प्रदीप शर्मा सतीश मिस्त्री कुलदीप राजेश डॉ. सूर्य प्रकाश डॉ. संदीप चौधरी डॉ फेबिन जाय डा.सतेंद्र सिंह रविन्द्र धनिया रजत भारद्वाज हेमंत शर्मा शक्ति आदि थे।