(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। चरखी दादरी विधायक सुनिल सांगवान गांव समसपुर में शहीद मनोज फोगाट के घर पहुंचे और शोक जताया। इस दौरान उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। बता दे कि पंजाब के कपूरथला में ड्यूटी के दौरान मातृभूमि की सेवा का कर्तव्य निभाते हुए शहीद मनोज फोगाट 15 मई को शहीद हो गए थे।

मंगलवार को उनके निवास स्थान पर पहुंचकर विधायक ने शोक व्यक्त किया और परिवारजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और कहा कि इस दुखद क्षण में पूरा देश अपने शहीद मनोज फोगाट के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उनकी शहादत को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा और मातृभूमि पर बलिदान देने वाले इस अमर सपूत को सदैव श्रद्धा और सम्मान के साथ नमन किया जाएगा।

Charkhi Dadri News : ग्रामीण सफाई कर्मियों ने लंबित मांगों को लेकर मुख्यमन्त्री के नाम भेजा ज्ञापन