(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। उपमंडल के सहकारी केन्द्र पर आज खाद पहुंचते ही इंतजार में बैठे किसानों में पहले पाने की होड़ मच गई और खरीद अधिकारियों व भीड़ को संभालने पहुंचे कृषि विभाग, प्रशासनिक अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसानों को लाईन लगाकर खाद वितरण करवाई गई। किसानों ने सरकार पर जानबूझ कर समय पर खाद उपलब्ध न करवाने का आरोप लगाया।

पच्चास गांवों के किसानों के लिए मात्र 600 बैग आने से हालात खराब हो गए

सहकारी खाद वितरण केन्द्र पर लगतार तीसरे दिन खाद पहुंचने का समाचार मिलते ही क्षेत्र के पुरुष व महिला किसान पहुंच गए और पहले खाद लेने के लिए अड़ गए। पच्चास गांवों के किसानों के लिए मात्र 600 बैग आने से हालात खराब हो गए। किसान एक दूसरे से पहले आने की बात कहकर व खरीद अधिकारियों पर जल्दी से जल्दी खाद देने की मांग करने लगे जिसस हालात खराब हो गए और मौके पर पहुंचे कृषि अधिकारी डा. अजय भामा व पुलिस टीम ने स्थित को नियंत्रण कर सभी किसानों को लाईनों में लगाकर खाद वितरण करवाई। खाद लेने आए किसान रामकिशन, कपूर सिंह, नरेश, आनंद, बीरमति, संतोष, कमला देवी, भतेरी इत्यादि ने बताया कि उपमंडल क्षेत्र में पिछले लंबे समय से नाममात्र की डीएपी व यूरिया खाद आ रही है जिससे बिजाई व सिंचाई के समय शायद ही खाद उपलब्ध हो पाए।

हर बार किसानों को दिन व रात्रि को लाईनों में खड़ा होकर खाद लेनी पड़ रही है वहीं निजि दुकानों से खाद लेने पर दो बैगों के साथ ही इससे अधिक कीमत के अलग पदार्थ खरीदना मजबूरी हो गया है। मौजूदा समय में कपास में डीएपी की सिंचाई के साथ बिजाई व बाजरा कपास, ग्वार में यूरिया छिडक़ाव के साथ ही सख्त जरुरत है लेकिन सहकारी खाद वितरण केन्द्रों व निजि दुकानों पर नाममात्र आपूर्ति होने से उनको लाईनों में लगकर खाद लेनी मजबूरी है।

किसान मौजूदा समय में केवल प्रयोग करने के लिए ही खाद की खरीद करे

सहकारी समिति प्रबंधक जयबीर श्यामकलां ने बताया कि सप्ताह मे ंतीसरी बार यूरिया डीएपी की आपूर्ति व निजि दुकानों पर यूरिया पहुंची है जिसका शांतिप्रिय एंग से वितरण करवाया जा रहा है। खंड कृषि अधिकारी डा. अजय भामा व अन्य कृषि अधिकारियों ने किसानों को समझाया कि मौजूदा समय में यूरिया डीएपी की खपत कम है और खाद की लगातार आपूर्ति की जा रही है। किसान मौजूदा समय में केवल प्रयोग करने के लिए ही खाद की खरीद करे लेकिन किसानों ने कहा कि अभी मिल रही है और शायद बाद में कम आपूर्ति हो।

Charkhi Dadri News : डीपीआईयू बैठक में एफएलएन लक्ष्यों पर केंद्रित चर्चा, शिक्षण गुणवत्ता सुधार पर जोर