• युवक से मारपीट पर ग्रामीणों ने शराब ठेके पर जड़ा ताला, बाढड़ा झोझूकलां सडक़ मार्ग पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव जेवली में अवैध शराब बेचने के आरोप में शराब के कारिंदों द्वारा एक युवक पर हमला कर हाथ पैरों पर चौट मारने से गांव में तनाव फैल गया है। युवक को घायलावस्था में चरखी दादरी के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं गांव के अनुसूचित परिवारों ने शराब ठेकेदारों पर मनमाने तरीके से शराब बेचने व गांव के बेकसूर युवाओं पर हमला करने के विरोध में गांव के शराब के ठेके पर तालाबंदी कर गांव से गुजरने वाले बाढड़ा झोझूकलां सडक़मार्ग पर जाम लगाया।

घाायल के स्वजनों ने इसके लिए गांव में शराब ठेके के कारिंदों पर आरोप लगाया

गांव जेवली निवासी दीपक कुमार पुत्र मदन सिंह पर देर रात्रि कस्बे के मुख्य चौक पर अज्ञात लोगों ने लाठी डंडों से हाथ, पैर, गर्दन पर हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। उनके साथी उसको गंभीरावस्था में दादरी के समाान्य अस्पताल ले गए जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घाायल के स्वजनों ने इसके लिए गांव में शराब ठेके के कारिंदों पर आरोप लगाया कि वह गांव में मनमाने तरीके से शराब बेचने के लिए युवाओं को काम पर लगा रहे हैं और मना करने पर बेकसूर युवाओं पर ही अवैध शराब बेचने का आरोप लगाकर मारपीट करते हैं और घरों से बाहर निकलना दुभर हो गया है।

ग्रामीण प्रदीप, राजेश, अनिल कुमार, रिंकू, कांता, मीना, अंगूरी, लाली, मंजु, इत्यादि ने युवक से मारपीट के विरोध में गांव में संचालित शराब ठेके पर पहुंच कर रोष प्रकट करते हुए उस पर ताला लगाकर वहां से गुजरने वाले बाढड़ा झोझूकलां सडक़मार्ग को जाम कर दिया जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया जिस पर ग्रामीण महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस टीम ने ग्रामीणों को पारदर्शी तरीके से जांच करवाने का भरोसा देते हुए समझा बुझा कर सडक़मार्ग खुलवाया। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि युवक से मारपीट के मामले में शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है और शराब ठेके को खुलवा दिया गया है।

 

Charkhi Dadri News : युवक पर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपी काबू