(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। अखिल भारतीय किसान सभा जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह कूंगड की अगुवाई में पदाधिकारियों, सदस्यों व किसानो का प्रतिनिधि मंडल बाढडा विधायक उमेद पातुवास के आवास पर पहुंचकर उनके प्रतिनिधि हमेराज को यहां लोहारू में आयोजित महापंचायत के निर्णय बकाया फसल बीमा व फसल मुवावजा को लेकर विधायकों को ज्ञापन सौंपने के पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार अपना मांग पत्र सभी ने सौंपा।

सभी सर्वप्रथम स्थानीय सर्व सर्मचारी संघ जिला कार्यालय में एकत्रित हुए। जिला प्रधान रणधीर सिंह कूंगड ने बताया कि पिछले लंबे समय से दादरी जिले के किसानों के 150 करोड़ रुपए फसल बीमा योजना के बकाया है। इसके अलावा करीबन 172 करोड़ रुपए फसलों का मुवावजा बकाया है। इस का लेकर कई बार जिला दादरी के उपायुक्त को ज्ञापन दिया जा चुका है। दो बार हरियाणा सरकार कृषि कृषि मन्त्री को ज्ञापन दियाजा चुका है।

लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। अब किसान सभा ने फैसला किया है कि अगर आज के ज्ञापन के बाद भी कोई समाधान नहीं होता सभी विधायकों के निवास स्थान के सामने लगातार धरना दिया जाएगा जिसमें सभी किसान बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे।आज ज्ञापन सौंपने वालों में ओम नंबरदार चरखी, शमशेर लोहरवाडा, ईश्वर दातोली, दिलबाग आदमपुर, राजपाल टिकाण, महाबीर रानीला, पूर्व थानेदार कर्ण सिंह समसपुर आदि थे।

Charkhi Dadri News : बिजली दरों में बढ़ोतरी आमजन पर सीधा वार, जजपा ने सरकार के फैसले को बताया जनविरोधी