(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। अंतरराष्ट्रीय धावक रामकिशन शर्मा ने सीएम नायबसिंह सैनी का अभिनंदन कर सरकारी शर्तो में बदलाव कर वयोवृद्ध खिलाडिय़ों को सरकार द्वारा उचित मान सम्मान देने की अपील की। सीएम ने उनको जल्द ही कोई कदम उठाने का भरोसा दिया।सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात करते अंतरराष्ट्रीय धावक रामकिशन शर्मा के बारे में विधायक उमेद पातुवास व डा. अजय शर्मा भांडवा ने बताया कि गांव भांडवा निवासी हरियाणा प्रदेश की झोली में अनेक नामचीन प्रतियोगिताओं में 280 गोल्ड मैडल जीतने वाले रामकिशन शर्मा पिछले बीस वर्षो से खेल क्षेत्र में सक्रिय हैं और अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6 गोल्ड मैडल, राष्ट्रीय स्तर के 154 गोल्ड, 27 सिल्वर, राज्य स्तर के मुकाबलों में 88 गोल्ड, 5 ब्रांज समेत 280 मैडल जीतकर नया इतिहास बनाया है।
प्रदेश सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती में भी उसकी उपलब्धि पर प्रश्र जारी किया लेकिन आज तक इतनी बड़ी संख्या में पदकों का अंबार लगाने वाले वयोवृद्ध खिलाड़ी को अब तक सरकार एक रुपये की मदद नहीं कर पाई है। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भी उनको राष्ट्रपति पदक के लिए सिफारिश करने का फैसला लिया है है इसीलिए प्रदेश सरकार को भी इनको उचित मान सम्मान देनाचाहिए। सीएम नायबसिंह सैनी ने प्रतिनिधि मंडल को अंतरराष्ट्रीय धावक रामकिशन शर्मा के लिए जल्द ही कोई कदम उठाने का भरोसा दिया। उनके अलावा विधायक सुनील सतपाल सांगवान, भाजपा जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील हड़ौदी, मंडल अध्यक्ष शमशेर पंचगावां भी मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : ट्यूबवैल आपरेटरों का धरना दूसरे दिन भी जारी, विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी