(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। उपमंडल क्षेत्र में देर रात्रि आंधी तुफान के चलते कई हरे पेड़ टूट गए वहीं कई किसानों की सोलर प्लेट भी क्षतिग्रस्त हो गई। पीडि़त किसानों ने जिला प्रशासन से उनके नुकसान की जांच कर भरपाई करवाने की मांग की।उपमंडल क्षेत्र में देर रात्रि मौसम में बदलाव के बाद अचानक ही आंधी तुफान ने जमकर कहर बरपाया। इससे सडक़, नहर के किनारे व खेतों में खड़े हरे पेड़ टूटकर गिर गए वहीं कपास के छोटे छोटे पौद्ये भी खराबे की भेंट चढ गए। कई खेतों में बागवानी की सिंचाई के लिए ट्यूबवैलों को बिजली आपूर्ति करने वाली सोलर प्लेटों पर या तो पेड़ों की टहनी टूटकर गिर गई या फिर वह उखड़ कर क्षतिग्रस्त हो गई जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है।
काकड़ौली निवासी किसान विनोद शर्मा, अरविंद शर्मा, आनंद कुमार, रमेश कुमार, बलवान श्योराण ने बताया कि तेज आंधी की चपेट में आई सोलर प्लेट या तो पेड़ की चपेट में आने से बर्बाद हो गई या फिर उखडक़र दूर जा गिरी जिससे उनको बहुत नुकसान हुआ है। प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को सारे मामले की जांच करवा कर प्रभातिव किसानों को उनके नुकसान की भरपाई करवानी चाहिए। एसडीओ रामसिंह ने कहा कि देर सायं मौसम में परिवर्तन के कारण कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हुई लेकिन कर्मचारियों ने देर रात्रि बिजली आपूर्ति बहाल करवा दी है।
Charkhi Dadri News : सीजेएम संजीव काजला ने जिला कारागार का किया निरीक्षण