(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। समाज में फैल रही नशे की लत के खिलाफ एक सशक्त संदेश देने के लिए डाक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसे आज युवा जेजेपी नेता संजीव काकड़ौली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान में बंटी चेयरमैन ने भी पूर्ण सहयोग देते हुए युवाओं को प्रेरित किया। यात्रा में काकड़ौली हुक्मी गांव के युवाओं ने जोश और भक्ति भाव के साथ बढ़-चढक़र भाग लिया।
यात्रा की शुरुआत गांव से शिव भक्तों की गूंज और नशा मुक्त भारत के नारों के साथ हुई। हर कोई नशे के खिलाफ एकजुट दिखाई दिया। कांवडि़ए भगवा परिधानों में, हाथों में तिरंगा और हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए यात्रा को धार्मिक आस्था और सामाजिक चेतना का मिलाजुला स्वरूप बना रहे थे।
संजीव काकड़ौली ने कहा डाक कांवड़ यात्रा सिर्फ शिवभक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि युवाओं को नशे से दूर करने की एक सार्थक पहल है। समाज तभी सुरक्षित है जब उसका युवा वर्ग जागरूक और नशे से मुक्त हो।काकड़ौली हुक्मी के युवाओं ने सामूहिक रूप से इस यात्रा में हिस्सा लेकर यह साबित कर दिया कि जब नेक उद्देश्य हो तो गांव का हर नागरिक उसका हिस्सा बनने को तैयार है। लोगों ने जगह-जगह जलपान व स्वागत की व्यवस्था कर इस सामाजिक पहल को और मजबूत किया।यात्रा हरिद्वार से गंगा जल लाकर भगवान शिव को अर्पित करने तक जारी रहेगी, लेकिन इसका असली संदेश नशा मुक्त समाज की ओर कदम दूर-दूर तक पहुँच चुका है। इस अवसर पर शिवकुमार, सोनू, कालिया, सुमित, त्रिलोकी, मनदीप, प्रदीप, दीपक इत्यादि मौजूद थे।