- पूर्व सीएम हुड्डा ने सोमबीर सिंह से मुलाकात की
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोमबीर श्योराण ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। इस दौरान दक्षिणी हरियाणा में फसलों पर प्राकृतिक आपदा का मुआवजा वितरण में गोलमाल व डीएपी की किल्लत पर सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन शुरु करने के लिए विचार विमर्श किया तथा पार्टी संगठन को लेकर विस्तारपर्वूक चर्चा की।दिल्ली स्थित सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष उदयभान से मुलाकात करते हुए बताया कि भिवानी व चरखी दादरी जिले में वर्ष 2023 के खरीफ सीजन व वर्ष 2025 के रबी सीजन में प्राकृतिक आपदा के कारण खराबें की भेंट चढी फसलों के मुआवजे को जानबूझ कर कम कर किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है।
इससे किसानों को मजबूरन आंदोलन चलाना पड़ रहा है वहीं दादरी जिले में सभी पद रिक्त होने से आमजन की परेशानी से जूझ रहे हैं। सीएम की झोझू रैली में भी बाढड़ा में बाईपास, कस्बे से गुजरने वाले हिसार रेवाड़ी सडक़मार्ग के नवीनीकरण, जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए बाईपास, बाढड़ा, मांढी, कादमा कालेजों में रिक्त स्टाफ को लेकर कोई गंभीरता नहीं बरती गई है।
जिले से ही संबध रखने वाले सरकार के मंत्री व सांसद जनता को बरगला रहे हैं जबकी सीएम के सामने उन्होंने एक भी मुद्दा नहीं उठाया
दक्षिणी हरियाणा के हिसार, भिवानी, दादरी, नारनौल झज्जर जैसे जिलों में पहले एक से डेढ माह तक नहरी पानी न आने व बिजली आपूर्ति में कटौती से किसान व आमजन को पीने के पानी की भी मुश्किल खड़ी हो गई है वहीं अब बरसाती पानी खड़ा हो गया है जिससे कपास, ग्वार व बाजरे की फसल खराब हो गई। जिले से ही संबध रखने वाले सरकार के मंत्री व सांसद जनता को बरगला रहे हैं जबकी सीएम के सामने उन्होंने एक भी मुद्दा नहीं उठाया। सरकार की भर्ती नियमों के कारण हाईकोर्ट के फैसलें से सबसे अधिक इसी क्षेत्र की मेद्यावी प्रतिभाओं को नियमित से अस्थाई नौकरियों के नाम सांत्वना दी जा रही है।
भारतीय सेना मजबूती से पाक को नेस्तनाबूद करने का मन बना चुकी है
देश के इतिहास में पहली बार स्थाई कर्मचारियों को अस्थाई नौकरी देने का दावा किया जा रहा है। इन नौकरियों के नाम पर भाजपा दो बार लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को भ्रमित कर चुकी है जिससे जनता में रोष बना हुआ है। पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि अब बरसात के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अब घर घर दस्तक देकर सरकार की कलई खोलने का काम करेगी। भारतीय सेना मजबूती से पाक को नेस्तनाबूद करने का मन बना चुकी है लेकिन भाजपा ने इसे केवल राजनैतिक तौर पर इस्तेमाल करने का ओच्छा प्रयास किया है।
सैनिकों व पूर्व सैनिकों का कल्याण केवल कांग्रेस शासनकाल में हुआ है और सरकार ने अग्रिवीर के नाम पर युवा शक्ति को कमजोर करने का प्रयास किया है। देश की सुरक्षा से लेकर अन्य मामलों में भाजपा की ओच्छी सोच है और देश की महिलाओं को सुरक्षा व बेरोजगार युवाओं को रोजगार की जरुरत है। पार्टी संगठन में मेहनती युवाओं व अनुभवी नेताओं को आगे बढने का अवसर मिलेगा। पूर्व सीएम ने पूर्व विधायक सोमबीर श्योराण को किसानों, श्रमिकों की मजबूती से अवाज उठाने का आह्वान किया।
Charkhi Dadri News : संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार की नीतियों पर रोष जताया