(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हाल ही में जींद स्थित इंडस पब्लिक स्कूल परिसर में 35वीं हरियाणा स्टेट कराटे चौंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें हमारे जिले चरखी दादरी के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। खास कर गांव चरखी तथा मिसरी के आरपीएस स्कूल के होनहारों द्वारा पूरी तरह से परचम लहराते हुए क्षेत्र व जिले के लिए 17 मैडल जीते गए। इनमें 2 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं। खिलाडियों के इस चमकदार प्रदर्श के पीछे आरपीएस निदेशक डा. सुधीर जांगड़ा व प्राचार्या संगीता राणा का योगदान भी उल्लेखनीय है क्योंकि खेलों के प्रति दोनों जागरूक है। इसके अलावा कोच राजेश तक्षक (पूर्व भारतीय सेना) व महिला प्रशिक्षक सुदेश तक्षक की मेहनत और मार्गदर्शन में खिलाड़ी निरंतर सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
सभी ने प्रतियोगिता में अंडर-11, अंडर-12, अंडर-14, अंडर-17 और सीनियर वर्गों के खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया
कोच ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा स्टेट कराटे एसोसिएशन के महासचिव डॉ. नरेंद्र मोर के नेतृत्व में हुआ। हमारे जिले के 30 खिलाडिय़ों ने अलग अलग 12 वर्गों चुनौती रखी थी। जिनमें आरपीएस पब्लिक स्कूल, मिसरी व चरखी के 15 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। सभी ने प्रतियोगिता में अंडर-11, अंडर-12, अंडर-14, अंडर-17 और सीनियर वर्गों के खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया। कोच राजेश तक्षक ने बताया कि आरपीएस स्कूल के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 17 पदक अर्जित किए, जिनमें स्कूल की होनहार छात्रा अनीता और खुशबू ने स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया। वहीं साक्षी शर्मा, यशिका, गौरव, कार्तिक, और मयंक ने रजत पदक हासिल किए। सोनाक्षी, साक्षी, लतिका, रूही और गिन्नी ने कांस्य पदक जीतकर अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।
कोच ने बताया कि उपरोक्त सभी खिलाडिय़ों को शहीद भगत सिंह स्पोट्र्स अकैडमी चरखी दादरी में नियमित रूप से मार्शल आर्ट, सेल्फ डिफेंस, रग्बी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, जूडो और कराटे का कठिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर कराटे संघ के प्रधान ओमवीर महाराणा, संगठन प्रमुख एडवोकेट मेहर चंद सांगवान, कोषाध्यक्ष जय भगवान अधिवक्ता, अध्यक्ष जयराम प्रेमी, कराटे एसोसिएशन चरखी दादरी के सलाहकार कुलवंत वकील, समाज सेवी जयभगवान ठेकेदार इनेलो, जयवीर साहब, रविंद्र तक्षक सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में हरियाणा के प्रसिद्ध लोक गायक राजेश थुरानिया हरियाणा केसरी, प्रदीप सरपंच और डॉ. मही प्रताप ने विजेताओं का भव्य स्वागत कर उनका मनोबल बढ़ाया।
Charkhi Dadri News : 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में जुटा प्रशासन