• कर्मचारियों का बहाया पसीना व्यर्थ नहीं जाएगा, अधिकारी सचेत रहें : राजू मान

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की अगुवाई में बाढड़ा में चल रहे धरने को समर्थन देने पहुंचे अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान ने कहा कि ट्यूबवैल कर्मचारियों द्वारा भारी उमस और गर्मी में बहाया पसीना व्यर्थ नहीं जाएगा और सरकार को उनकी मांगें जरूर माननी होंगी। उन्होंने कहा कि वे इस बारे कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं से बातचीत करेंगे और आगामी विधानसभा सत्र में पार्टी कर्मचारियों की मांगों को जोर शोर से उठाएगी। इस मौके पर सरकार और अधिकारियों के मनमाने रवैये के खिलाफ जोरदार नारेबाजी हुई।

किसान नेता राजू मान ने कहा कि हैरानी की बात है कि पिछले पांच दिन से एचकेआरएन कर्मचारी अपनी जायज मांगों को धरना दे रहे हैं जिसमें सबसे प्रमुख मांग उनके जॉइनिंग डेट से अनुभव दर्ज करने की है जिसे आसानी से हल किया जा सकता है। यह स्थानीय अधिकारी की मनमानी और हठधर्मिता है कि ऑपरेटरों को मजबूरन धरना देना पड़ रहा है जो सरासर अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इलाके के बहुत से ट्यूबवैलों की छत टपक रही है और स्विच बोर्ड ना होने के कारण करंट लगने का खतरा बना रहने के साथ आपूर्ति बार बार बाधित होती रहती है जिस पर गौर करना बेहद जरूरी है। उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि कर्मचारियों का शोषण करने से बाज आए।

आज धरने पर रिटायर्ड कर्मचारियों ने भी अपना समर्थन दिया

आज धरने पर रिटायर्ड कर्मचारियों ने भी अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर पब्लिक हेल्थ यूनियन के जिला प्रधान जय प्रकाश पुनिया और जिला चरखी दादरी के पब्लिक हेल्थ ब्रांच के प्रधान सुरेन्द्र सांगवान ने कहा कि जरूरत पडऩे पर दादरी के कर्मचारी भी शामिल होंगे। धरना- प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे ब्रांच सचिव जयभगवान शर्मा, जगबीर चांदनी, मोनू, धर्मेंद्र हड़ौदा, धर्मवीर रुदडौल, धर्मवीर लाडावास, राजेन्द्र कादमा, विनोद कुमार, अली, अमित, पुरुषोत्तम, प्रताप, सोमबीर, जोगेंद्र जीतपूरा, बलवान, भूपसिंह, राजेश, रमेश, मुख्तार समेत अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : दादरी जिला के बाढड़ा ब्लॉक को मिला समग्र विकास पुरस्कार