(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। जैव विविधता मनुष्य जीवन ही नहीं अपितु संसार के समस्त प्राणियों के लिए आवश्यक है। जैव विविधता वह स्थान है जहां पर सरोवर, पेड़ पौधे, विभिन्न प्रकार के पशु तथा पक्षियों का स्थाई आवास होता है।यह जानकारी यूथ एंड इको क्लब के जिला समन्वयक मास्टर प्रीतम कारी ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय कारी दास में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के आयोजन पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही।

प्रीतम सिंह ने बताया कि मानव जीवन को बनाए रखने के लिए पृथ्वी पर मौजूद हर पशु- पक्षी, कीड़़े मकोड़ों, सरोवर, जंगल पहाड़ तथा पेड़- पौधों का जीवित रहना उतना ही जरूरी है जितना मनुष्य जीवन का जीवित रहना जरूरी है इसलिए हमें चाहिए कि हमारे आसपास जितने भी जीव- जंतु और पेड़- पौधे हैं, उनकी रक्षा करें तथा आवारा पशुओं को नजदीकी जंगलों तथा जोहड़ों में छोड़ दें। प्रीतम कारी ने बताया कि पहली बार 22 में 2000 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में ंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाने की घोषणा की थी क्योंकि 22 मई 1992 को जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन को अपनाया गया था। इस अवसर पर मास्टर प्रीतम कारी, अध्यापक सुंदर सिंह, रविंद्र कुमार, नरेश मास्टर, अध्यापक कुलदीप सांगवान, एसएमसी प्रधान संतोष देवी तथा बीआरपी सुनील कुमार उपस्थित रहे।

Charkhi Dadri News : ट्यूबवैल कनेक्षन, डीएपी न मिलने पर भाकियू ने रोष जताया,1 जून से भुखहड़ताल शुरु करेंगे भाकियू पदाधिकारी